भारत की स्टार शटलर साइना नेहवाल वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में चीन की शीर्ष वरीयता प्राप्त ली शुएरूई से सीधे गेम में हारकर बाहर हो गईं.
सातवीं वरीयता प्राप्त साइना किसी भी समय वर्ल्ड की नंबर एक खिलाड़ी शुएरूई का मुकाबला नहीं कर पाईं और केवल 45 मिनट में 15-21, 15-21 से हार गईं. इस जीत से चीनी खिलाड़ी ने साइना के खिलाफ अपने जीत हार का रिकॉर्ड 8-2 कर दिया है. पिछले दौर में जापान की सयाका तकाहाशी से कड़े मुकाबले में 14-21, 21-18, 21-12 से जीत दर्ज करने वाली साइना शुरू से ही लय में नहीं दिखीं और पहले गेम में पूरे समय शुएरूई से पीछे रहीं.
शुएरूई ने साइना की गलतियों का फायदा उठाकर 9-4 की बढ़त हासिल कर ली. इसके बाद साइना ने कोशिश की और उन्होंने अंतर 10-8 कर दिया, लेकिन जब लग रहा था कि साइना लय में लौट रही हैं तब चीनी खिलाड़ी ने फिर से दबदबा बनाया और फिर 18-11 से बढ़त बनाकर जल्द ही पहला गेम अपने नाम कर दिया.
दूसरा गेम अधिक कड़ा था क्योंकि साइना और शुएरूई के बीच शुरू में कड़ा मुकाबला देखने को मिला और एक समय स्कोर 5-5 था. इसके बाद इस भारतीय ने लगातार चार अंक बनाए और वह 9-5 से आगे हो गईं. साइना ने 12-8 तक चार अंक की बढ़त बनाए रखी लेकिन इसके बाद चीनी खिलाड़ी ने लगातार चार अंक बनाकर स्कोर 12-12 से बराबर कर दिया.
इसके बाद साइना पर थकान हावी हो गई और शुएरूई को मैच जीतने में कोई परेशानी नहीं हुई. शुएरूई सेमीफाइनल में जापान की मिनात्सु मितानी से भिड़ेगी, जिन्होंने कोरिया की पांचवीं वरीय जी ह्यून सुंग को 9-21, 21-18, 22-20 से हराया. भारत की एक अन्य खिलाड़ी 11वीं वरीयता प्राप्त पी वी सिंधु एक अन्य क्वार्टर फाइनल में चीन की शिजियान वांग से भिड़ेंगी.