भारतीय महिला बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल गुरुवार को विश्व बैडमिंटन महासंघ द्वारा जारी रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गई हैं. इस सप्ताह सायना को एक स्थान का फायदा हुआ है, पिछले सप्ताह वह तीसरे स्थान पर थीं. वहीं दो बार विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य जीत चुकीं पीवी सिंधु रैंकिंग में 14वें पायदान पर हैं.
वहीं बात अगर पुरुष रैंकिंग की करें तो पुरुष एकल क्रम में किदाम्बी श्रीकांत तीसरे क्रम पर बरकरार हैं जबकि दो स्थान के फायदे के साथ पारुपल्ली कश्यप ने शीर्ष-10 में वापसी की है. कश्यप ताजा रैंकिंग में 10वें नंबर पर हैं. पुरुष एकल में ही एचएस प्रनॉय 13वें स्थान पर हैं.
युगल रैंकिंग में भारत की कोई भी जोड़ी टॉप टेन में नहीं है. महिला युगल में ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी को दो स्थान के फायदे के साथ 15वें स्थान पर पहुंच गई है. जबकि पुरुष युगल और मिश्रित युगल में कोई भी भारतीय जोड़ी शीर्ष-25 में शामिल नहीं है. एजेंसी