scorecardresearch
 

एशिया चैंपियनशिपः तीसरे दौर में पहुंचे साइना, सिंधू और कश्यप

वर्ल्ड चैंपियनशिप में दो बार ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकीं और भारत की दूसरे नंबर की महिला एकल बैडमिंटन खिलाड़ी पी. वी. सिंधू ने चोट से उबरकर लंबे समय बाद कोर्ट पर जीत के साथ वापसी करते हुए बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया.

Advertisement
X
साइना नेहवाल
साइना नेहवाल

वर्ल्ड चैंपियनशिप में दो बार ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकीं और भारत की दूसरे नंबर की महिला एकल बैडमिंटन खिलाड़ी पी. वी. सिंधू ने चोट से उबरकर लंबे समय बाद कोर्ट पर जीत के साथ वापसी करते हुए बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया. सिंधू के अलावा वर्ल्ड नंबर वन साइना नेहवाल और पी कश्यप भी बुधवार को 200,000 डॉलर ईनामी राशि वाले टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश कर गए.

Advertisement

सिंधू ने दूसरे दौर के मुकाबले में उज्बेकिस्तान की एनेत कुरशुडयान को हराया. वहीं, पुरुष एकल वर्ग में कश्यप ने चीनी ताइपे के जेन हाओ ह्सू को हराया. सिंधू और साइना को पहले दौर में बाई मिली थी. टूर्नामेंट में दूसरी वरीय साइना को दूसरे दौर में प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी फिलीपींस की मारिया एंगेला सेविला के हटने के कारण तीसरे दौर में वॉकओवर मिल गया.

8वीं वरीय सिंधू पैर की चोट के कारण जनवरी से ही कोर्ट से बाहर चल रही थीं. तीन महीनों में अपना पहला मैच खेल रहीं सिंधू ने दूसरे दौर के मुकाबले में एनेत को केवल 16 मिनट में 21-6, 21-5 से हराया. दुनिया की 12वीं वरीय खिलाड़ी सिंधू अब तीसरे दौर में मकाउ की तेंग इयोक यू से भिड़ेंगी, जबकि साइना जापान की नोजोमी ओकूहारा का सामना करेंगी.

Advertisement

दूसरी ओर, कश्यप ने एक घंटे 53 मिनट चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में जेन हाओ ह्सू को 15-21, 21-18, 21-19 से हराया. कश्यप अब सातवें वरीय चीन के झेंगमिंग वांग से भिड़ेंगे. दोनों खिलाड़ी पूर्व में चार बार एक-दूसरे के खिलाफ खेल चुके हैं. कश्यप अपने करियर में केवल एक बार वांग के खिलाफ जीत हासिल कर सके हैं. पुरुष युगल वर्ग में मनु अत्री और बी. सुमित रेड्डी की जोड़ी भी तीसरे दौर में पहुंच गई. भारतीय जोड़ी को अफगानिस्तान के अहमद शेकिब इकबाल और अहमद फहीम यारी से वाकओवर मिला.

भारतीय जोड़ी अब तीसरे दौर में चीन की सियालोंग लियू और जिहान क्यू की जोड़ी से भिड़ेगी. बहरहाल, इसी वर्ग से भारतीय प्रशंसकों के लिए एक बुरी खबर भी आई. जापान के हिरोयुकी एंडो और केनिचि हायाकावा की चौथी वरीय जोड़ी ने भारत के अक्षय देवाल्कर और प्रणव चोपड़ा को दूसरे दौर में 36 मिनट में 21-15, 21-17 से हराया.

इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement