भारत की महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा अमेरिकी ओपन टूर्नामेंट में मिक्सड डबल्स के फाइनल में पहुंच गई हैं. सानिया अपने करियर का तीसरा ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने से सिर्फ एक कदम दूर हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट के लिए ब्राजील के ब्रूनो सोरेस के साथ पेयरिंग की है. शीर्ष वरीयता प्राप्त सानिया और ब्राजील के ब्रूनो की जोड़ी ने ताइपै के युंग जान चान और जर्मनी के रोस हचिंस की गैर वरीय जोड़ी को 7-5, 4-6, 10-7 से मात दी. सेमीफाइनल मुकाबला एक घंटे 33 मिनट तक चला.
सानिया और ब्रूनो ने कुल 74 अंक बनाये जो उनके प्रतिद्वंद्वियों से सिर्फ तीन अधिक थे. अब उनका सामना अमेरिका के एबिगेल स्पीयर्स और मैक्सिको के सैंटियागो गोंजालेस से होगा.
सानिया पांचवीं बार किसी ग्रैंडस्लैम में मिक्सड डबल्स के फाइनल में पहुंची हैं. उन्होंने 2009 और 2012 में अपने हमवतन महेश भूपति के साथ खिताब जीता था. वह इस साल रोमानिया के होरिया तेकाउ के साथ भी ऑस्ट्रेलियाई ओपन फाइनल तक पहुंची थी लेकिन वहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
सानिया के पास महिला युगल फाइनल में भी पहुंचने का मौका है. वह जिम्बाब्वे की कारा ब्लैक के साथ सेमीफाइनल में स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस और इटली की फ्लाविया पेनेटा से खेलेगी.
भारत के बाकी सभी खिलाड़ी अमेरिकी ओपन से हारकर बाहर हो चुके हैं.