पिछले सप्ताह दुनिया की नंबर दो खिलाड़ी बनने वाली भारत की शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने कहा कि उनका लक्ष्य इस साल शीर्ष पर पहुंचना है.
साइना ने कहा, ‘मैं कड़ी मेहनत कर रही हूं और अच्छा प्रदर्शन कर रही हूं. अब भी दुनिया की नंबर दो खिलाड़ी हूं और निश्चित तौर पर नंबर एक पर पहुंचना चाहूंगी.’
उन्होंने कहा, ‘इस साल कई टूर्नामेंट होने हैं. लगभग 15 से 20 टूर्नामेंट होंगे. मेरा लक्ष्य सभी प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करना है. मैं विश्व चैंपियनशिप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहती हूं. मेरा लक्ष्य दुनिया में नंबर एक खिलाड़ी बनना है और उम्मीद है कि मैं इसे हासिल करने में सफल रहूंगी. देखते हैं कि क्या होता है.’
साइना से पूछा गया कि वह खुद को कैसे प्रेरित करती हैं, उन्होंने कहा, ‘यह मुश्किल काम है. चीनी खिलाड़ियों के खिलाफ खेलना वास्तव में मुश्किल होता है. नंबर एक खिलाड़ी भी चीनी है जिसके मुझसे लगभग 12,000 अंक अधिक हैं. दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बनना आसान नहीं है. मैं इसके लिये कोशिश करूंगी. कुछ भी असंभव नहीं है.’
लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचने वाली साइना ने कहा कि वह इस साल भी अच्छा प्रदर्शन जारी रखने की कोशिश करेंगी. उन्होंने कहा, ‘मेरे लिये पिछला साल शानदार रहा. मैंने लगभग पांच टूर्नामेंट जीते. मैंने भारतीय बैडमिंटन के इतिहास में पहला ओलंपिक कांस्य पदक जीता. यह बेहतरीन साल रहा. इससे मुझे इस वर्ष भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिये प्रेरणा मिली. मैंने अब तक दो टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया.’
साइना की निगाह पांच मार्च से शुरू होने वाले ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप पर टिकी हैं. उन्होंने कहा कि वह इस टूर्नामेंट के लिये एक महीने तक कड़ा अभ्यास करेंगी.
हैदराबाद की इस खिलाड़ी ने कहा, ‘इस साल कई टूर्नामेंट होने हैं. मेरी निगाह ऑल इंग्लैंड और विश्व चैंपियनशिप पर टिकी है. इसके लिये अभ्यास का समय महत्वपूर्ण होता है. मुझे अभी तक अधिक अभ्यास का मौका नहीं मिला. मैं बहुत अधिक टूर्नामेंट में खेल रही हूं. अब मुझे एक महीने विश्राम का समय मिलेगा और उम्मीद है कि मैं ऑल इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन करूंगी.’
पारूपल्ली कश्यप पुरुष एकल में दसवें स्थान पर पहुंच गये हैं और साइना ने कहा कि देश में इस खेल में काफी सुधार हो रहा है. उन्होंने कहा, ‘भारतीय बैडमिंटन सही दिशा में आगे बढ़ रहा है. भारत से दो खिलाड़ी शीर्ष दस में शामिल हैं. पी वी सिंधु अभी 16वें स्थान पर है. इसलिए यह अच्छा है कि हम सुधार कर रहे हैं.’