पूर्व विश्व नंबर एक इंडियन शटलर साइना नेहवाल ने शनिवार को वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाकर इतिहास रच दिया. इसके साथ ही भारत की स्टार बैडमिंटन प्लेयर साइना इस चैंपियनशिप के फाइनल तक पहुंचने वाली पहली बैडमिंटन प्लेयर बन गईं.
रच दिया इतिहास
फाइनल में पहुंचने के साथ ही साइना ने अपने लिए कम से कम सिल्वर मेडल पक्का कर लिया जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है क्योंकि वर्ल्ड चैम्पियनशिप में अब तक किसी भी इंडियन शटलर ने ब्रॉन्ज मेडल से अधिक नहीं जीता है.
55 मिनट में जीती साइना
बैडमिंटन की वर्ल्ड रैंकिंग में दूसरे नंबर पर काबिज साइना ने सेमीफाइनल में इंडोनेशिया की लिंडावेनी फानतेरी को 55 मिनट तक चले मैच में 21-17, 21-17 से हराया. आपको बता दें कि फानतेरी और साइना के बीच यह चौथी भिड़ंत थी जिनमें से तीन बार साइना ने जीत दर्ज की है. इससे पहले शुक्रवार को क्वॉर्टर फाइनल में साइना ने चीन की यिहान वांग को 21-15 19-21 21-19 से हराया था.