पूर्व विश्व नंबर एक इंडियन शटलर साइना नेहवाल वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में स्पेन की कैरोलीना मैरीन से हार गईं. हालांकि उन्होंने सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम जरूर दर्ज करा लिया. भारत की तरफ से वर्ल्ड चैंपियनशिप में यह पहला सिल्वर मेडल है.
रच दिया इतिहास
साइना भले ही यह खिताबी मुकाबला हार गई हों लेकिन उन्होंने एक नया रिकॉर्ड जरूर कायम कर दिया. इससे पहले किसी भारतीय खिलाड़ी ने इस प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल से ज्यादा नहीं जीत था. मैच की शुरुआत से सबको लगा था कि आज साइना जीतेंगी और वो मैरिन के हाथों ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल की हार का बदला भी ले लेंगी. लेकिन मैरीन ने करोड़ों भारतवासियों का दिल तोड़ते हुए साइना को 21-16, 21-19 से हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया.
कुंबले ने कहा, वेलडन
Well played @NSaina. Really proud of you. Good fight! Bad luck today! Lost to a better player on the day!
— Anil Kumble (@anilkumble1074) August 16, 2015