भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल विश्व रैंकिंग में एक स्थान खिसककर आठवें स्थान पर पहुंच गई हैं जबकि उनकी हमवतन पीवी सिंधु बैडमिंटन विश्व महासंघ द्वारा कल जारी ताजा सूची में अपना नौंवा स्थान बरकरार रखने में सफल रही हैं.
ओलंपिक कांस्य पदकधारी साइना पिछले कुछ समय से खराब दौर से गुजर रही हैं, पिछले हफ्ते वह ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के क्वार्टरफाइनल में बाहर हो गई थीं.
इस हफ्ते वह बासेल में चल रहे स्विस ओपन में खेल रही हैं. सिंधु की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है और वह अपने नौंवे स्थान पर कायम हैं.
पुरुष एकल रैंकिंग में पारूपल्ली कश्यप 14वें जबकि अजय जयराम एक पायदान के फायदे से 24वें स्थान पर हैं.