scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंची साइना नेहवाल

शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल साल के अपने दूसरे खिताब से सिर्फ एक जीत दूर हैं. उन्होंने आज यहां 750,000 डालर ईनामी राशि के स्टार ऑस्ट्रेलियन सुपर सीरीज के तीन गेम तक चले चुनौतीपूर्ण मुकाबले में दुनिया की दूसरे नंबर की और शीर्ष वरीय चीनी खिलाड़ी शिजियान वांग को पराजित किया.

Advertisement
X
सायना नेहवाल
सायना नेहवाल

शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल साल के अपने दूसरे खिताब से सिर्फ एक जीत दूर हैं. उन्होंने आज यहां 750,000 डालर ईनामी राशि के स्टार ऑस्ट्रेलियन सुपर सीरीज के तीन गेम तक चले चुनौतीपूर्ण मुकाबले में दुनिया की दूसरे नंबर की और शीर्ष वरीय चीनी खिलाड़ी शिजियान वांग को पराजित किया.

Advertisement

छठी वरीय साइना ने एक घंटे 16 मिनट तक चले मैराथन मुकाबले में 21 . 19 , 16 . 21 , 21 . 15 से शिकस्त दी. इस भारतीय खिलाड़ी ने चीनी खिलाड़ी के खिलाफ अपनी रिकार्ड पांचवीं जीत दर्ज करने के बाद ट्वीट किया, 'दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी को शिजियान को तीन गेम तक चले चुनौतीपूर्ण मुकाबले में पराजित किया. आस्ट्रेलियन ओपन सुपर सीरीज के फाइनल में पहुंच गयी। ’’ साइना ने इस तरह शिजियान के खिलाफ जीत का रिकार्ड 5 . 3 कर लिया है.

साइना इससे पहले इस चीनी खिलाड़ी से पिछले दो मुकाबले हार गयी थी, जिसमें हाल की आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप शामिल है, लेकिन साइना ने इस शीर्ष वरीय खिलाड़ी को हराने में शानदार जज्बा दिखाया. उम्मीद के अनुसार यह दोनों खिलाड़ियों के बीच बराबरी का मुकाबला था. साइना ने इस साल के शुरू में दिल्ली में इंडिया ओपन ग्रां प्री गोल्ड खिताब अपने नाम किया था.

Advertisement
Advertisement