scorecardresearch
 

चाइना ओपन: सायना, श्रीकांत सेमीफाइनल में

भारत की शीर्ष महिला एकल बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने शुक्रवार को चाइना ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर के क्वार्टर फाइनल में जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया, हालांकि भारत के शीर्ष पुरुष एकल खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप को हारकर बाहर होना पड़ा.

Advertisement
X
सायना नेहवाल
सायना नेहवाल

भारत की शीर्ष महिला एकल बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने शुक्रवार को चाइना ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर के क्वार्टर फाइनल में जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया, हालांकि भारत के शीर्ष पुरुष एकल खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप को हारकर बाहर होना पड़ा. सायना के अतिरिक्त किदांबी श्रीकांत ने भी सेमीफाइनल में जगह पाने में सफलता हासिल की. दुनिया के टॉप 5 में फिर शामिल हुई सायना

Advertisement

पांचवीं विश्व वरीयता प्राप्त सायना ने सात लाख डॉलर इनामी राशि वाले टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मैच में चीन की सुओ डी को 21-13, 17-21, 21-5 से हराया. हालांकि सायना को जीत के लिए क्वालीफायर के जरिए प्रवेश करने वाली सुओ के खिलाफ ठीक एक घंटा कठिन संघर्ष करना पड़ा.

दूसरी ओर पुरुष एकल वर्ग के मैच में राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण जीतने वाले कश्यप जर्मनी के मार्क ज्वीब्लर से 21-18, 18-21, 13-21 से हार गए.

पहला गेम जीतकर बेहतरीन शुरुआत करने वाले कश्यप हालांकि आगे अपनी लय बरकरार नहीं रख सके और एक घंटा 13 मिनट तक चले मुकाबले में हार गए.

सायना अब सेमीफाइनल में चीन की 17वीं विश्व वरीयता प्राप्त लीयू जिन से भिड़ेंगी. जिन ने 2013 की विश्व चैम्पियन और छठी विश्व वरीयता प्राप्त रातचानोक इंतानोन को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है.

Advertisement

जापान के 12वीं विश्व वरीयता प्राप्त केंटो मोमोटा को हराने वाले श्रीकांत अब सेमीफाइनल में कश्यप को हराने वाले ज्वीब्लर से भिड़ेंगे.

IANS से इनपुट

Advertisement
Advertisement