लंदन ओलम्पिक की बैडमिंटन प्रतियोगिता के महिला एकल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय खिलाड़ी सायना नेहवाल का स्वदेश लौटने पर भव्य स्वागत हुआ. सायना मंगलवार तड़के ब्रीटिश एयरवेज विमान से दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाईअड्डा पहुंचीं. यहां उनका भव्य स्वागत हुआ. सायना के साथ उनके पिता हरवीर सिंह और राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद भी थे.
हवाईअड्डे पर सायना का एक चैम्पियन की तरह स्वागत हुआ. उनके प्रशंसक उनकी एक झलक पाने के लिए घंटों हवाईअड्डे पर उनकी इंतजार में पलकें बिछाए हुए थे.
सायना ने चेहरे पर मुस्कान के साथ अपने प्रशंसकों का अभिवादन स्वीकार किया. इसके बाद सायना हैदराबाद के लिए रवाना हो गई जहां एक खुले ट्रक में उनका विजय जूलुस निकाला गया.
गौरतलब है कि सायना नेहवाल पहली खिलाड़ी हैं जिन्होंने ओलम्पिक में बैडमिंटन प्रतियोगिता में देश के लिए पदक जीता है.