बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल अपने हालिया प्रर्दशन से खुश नहीं हैं. उनका कहना है कि हाल में हुए टूर्नामेंटों में उनका प्रर्दशन अच्छा नहीं रहा है. इसमें सुधार के लिए वो लगातार मेहनत कर रही हैं. लखनऊ में चल रही सैयद मोदी इंटरनेशनल इंडिया ग्रैंड प्रिक्स गोल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के दौरान अपना मैच जीतने के बाद साइना ने यह बात कही. इस टूर्नामेंट के पहले राउंड में साइना नेहवाल नें स्वीडन की माटील्डा पीटरसन को सीधे सेटों में 21-7, 21-9 से हराया. इस जीत के बाद साइना काफी खुश नजर आईं. साइना के मुताबिक इस टूर्नामेंट में बहुत से इंटरनेशनल लेवल के अच्छे प्लेयर हिस्सा ले रहे हैं और उनकी ये कोशिश रहेगी कि वो हर मैच में अच्छा प्रदर्शन करें.
साइना ने कहा, मैं खुद अपने परफॉर्मेंस से खुश नहीं हूं, फैंस की बात तो दूर की है. प्रदर्शन में सुधार करने की कोशिश कर रही हूं. अपने देश के लिए, अपने फैंस के लिए. उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. उम्मीद है कि यह साल अच्छा रहेगा.'