भारत की शीर्ष महिला एकल बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल के बाद भारत के किदांबी श्रीकांत ने भी शनिवार को सात लाख डॉलर इनामी राशि वाले चाइना ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर के फाइनल में प्रवेश कर लिया.
सायना ने जहां महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में चीन को लीयू शिन को हराया, वहीं श्रीकांत ने पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल मैच में 25वीं विश्व वरीयता प्राप्त जर्मनी के मार्क ज्वीब्लर को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया.
पांचवीं विश्व वरीयता प्राप्त सायना के लिए जहां शिन को हराना बड़ी उपलब्धि तो नहीं कहा जा सकता, लेकिन श्रीकांत के लिए यह जरूर बड़ा मौका रहा. श्रीकांत पहली बार सुपर सीरीज के फाइनल में पहुंचे हैं और अब फाइनल में उनका मुकाबला पांच बार के विश्व चैंपियन चीन के दिग्गज लिन डैन से होगा. पुरुष एकल वर्ग में ज्वीब्लर वास्तव में मैच बीच में छोड़कर हट गए, हालांकि जब ज्वीब्लर हटे तब श्रीकांत 21-11, 13-7 से आगे चल रहे थे.
शिन को हराने में सायना को खास दिक्कत नहीं हुई. सायना ने 47 मिनट में यह मैच अपने नाम कर लिया. पांचवीं विश्व वरीयता प्राप्त सायना अब फाइनल में 35वीं विश्व वरीयता प्राप्त जापान की अकने यामागुची से भिड़ेंगी. यामागुची ने एक अन्य सेमीफाइनल मैच में दक्षिण कोरिया की यॉन जू बे को हराकर फाइनल में प्रवेश किया.
IANS से इनपुट