गुरुवार को दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बनने जा रही साइना ने इंडोनेशिया की मारिया फेबे के को 21-13, 21-16 से मात दी. वहीं श्रीकांत ने इंग्लैंड के राजीव ओसेफ को तीन गेम में हराया. ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साइना का सामना अब चीनी क्वालीफायर याओ हुए से होगा.
पिछले सप्ताह दिल्ली में इंडिया ओपन फाइनल में दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी विक्टर एक्सेलसेन को हराकर श्रीकांत ने खिताबी जीत दर्ज की थी. दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत ने 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स सिल्वर मेडलिस्ट राजीव को 21-10, 15-21, 24-22 से हराया. श्रीकांत पिछले साल वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी राजीव को हरा चुके हैं. अब उनका सामना चीन के 16वीं रैंकिंग वाले तियान हूवेइ से होगा.
पहले गेम में श्रीकांत ने शुरुआती बढ़त बना ली लेकिन जल्दी ही स्कोर 7- 7 हो गया. फिर उसने लगातार 10 अंक लेकर बड़ा अंतर पैदा कर दिया और राजीव वापसी नहीं कर सके. दूसरे गेम में शुरुआत में 6-0 से बढ़त बनाने के बाद श्रीकांत ने गंवा दी और राजीव ने दूसरा गेम जीतकर मैच में वापसी की.
निर्णायक गेम में मुकाबला बराबरी का था लेकिन श्रीकांत ने जबर्दस्त जुझारूपन दिखाते हुए 3-7 से पिछड़ने के बाद वापसी की और तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया. शानदार फॉर्म में चल रहे श्रीकांत ने पिछले साल नवंबर में चाइना ओपन सुपर सीरिज जीता था. इसके बाद वह हांगकांग ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे, वर्ल्ड सुपर सीरीज फाइनल में जगह बनाई, सैयद मोदी ग्रां प्री गोल्ड के फाइनल में पहुंचने के बाद स्विस ओपन और इंडिया ओपन सुपर सीरिज जीती.
साइना ने जनवरी में सैयद मोदी ग्रां प्री गोल्ड जीता और ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बनी. उन्होंने थाईलैंड की रेचानोक इंतानोन को हराकर इंडिया ओपन खिताब जीता.
- इनपुट भाषा