scorecardresearch
 

पद्म सम्मान पर सायना नेहवाल में गुस्सा

ओलंपिक मेडलिस्ट साइना नेहवाल पद्म भूषण अवॉर्ड के लिए आवेदन खारिज किए जाने से निराश हैं. उन्होंने खेल मंत्री से सवाल किया कि उनका नाम क्यों नहीं भेजा गया और साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले को देखने की गुजारिश भी की.

Advertisement
X
साइना नेहवाल
साइना नेहवाल

ओलंपिक मेडलिस्ट साइना नेहवाल पद्म भूषण अवॉर्ड के लिए आवेदन खारिज किए जाने से निराश हैं. उन्होंने खेल मंत्री से सवाल किया कि उनका नाम क्यों नहीं भेजा गया और साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले को देखने की गुजारिश भी की.

Advertisement

भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) ने पिछले साल अगस्त में खेल मंत्रालय को साइना के नाम की सिफारिश की थी लेकिन मंत्रालय ने दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार को इस पुरस्कार के लिए चुना है, क्योंकि उन्हें लगता है कि वह इससे अधिक पात्र उम्मीदवार हैं.

वर्ष 2010 में पद्मश्री से सम्मानित साइना ने कहा, ‘मैंने सुना है कि विशेष मामले के तौर पर सुशील कुमार का नाम पुरस्कारों के लिए भेजा गया है जबकि खेल मंत्रालय ने गृह मंत्रालय को मेरा नाम नहीं भेजा है. मंत्रालय के दिशानिर्देश कहते हैं कि दो पद्म पुरस्कारों के बीच में पांच साल का अंतर होना चाहिए. इसलिए अगर वे उसका नाम भेज सकते हैं तो उन्होंने मेरे नाम की सिफारिश क्यों नहीं की, मैंने पांच साल का समय पूरा कर लिया है. मुझे बुरा लग रहा है.’

Advertisement

24 वर्षीय साइना ने दावा किया कि पिछले साल इसी आधार पर उनका आवेदन खारिज कर दिया गया था लेकिन इस साल मंत्रालय ने सुशील के नाम की सिफारिश करने का फैसला किया जबकि उसने पांच साल के अंतर का नियम पूरा नहीं किया है. सुशील को 2011 में पद्म श्री मिला था. साइना ने पूछा, ‘पिछले साल जब मैंने पद्म भूषण के लिए अपनी फाइल भेजी थी तो मंत्रालय ने कहा था, ‘नहीं साइना तुम इस साल आवेदन नहीं कर सकती क्योंकि तुमने इसके लिए पांच साल पूरे नहीं किए हैं.’ इसलिए मैंने इस बार पुरस्कारों के लिए दोबारा आवेदन दिया. तो फिर इसके बाद मेरे नाम की सिफारिश क्यों नहीं की गई.’

उन्होंने कहा, ‘2010 के बाद मैंने कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल, बैडमिंटन में पहला ओलंपिक मेडल, करियर की बेस्ट दूसरी रैंकिंग और काफी सारे सुपर सीरीज खिताब जीते इसलिए मुझे लगता है कि मैं भी हकदार थी. लेकिन अगर ऐसे में भी नाम नहीं भेजा जाता को बुरा लगता है.’

साइना ने कहा, ‘मैंने उच्चाधिकारियों के साथ बात की. उन्होंने कहा कि सुशील का नाम पहले ही भेजा जा चुका है. मैं सिर्फ उनसे इस मामले पर गौर करने का आग्रह कर सकती हूं. अगर हम दोनों को पुरस्कार मिल सकता है तो अच्छा रहेगा. अगर उसका नाम विशेष मामले के तौर पर भेजा जा सकता है तो मेरा नाम क्यों नहीं भेजा गया क्योंकि अगर वे नियमों के मुताबिक भी चलते तो मेरा नाम भेजा जाना चाहिए था.’

Advertisement

साइना ने कहा कि अगर उन्हें और सुशील दोनों को पुरस्कार मिलता है तो उन्हें खुशी होगी. उन्होंने कहा, ‘सुशील महान खिलाड़ी है लेकिन मेडल तो मेडल होता है, हम दोनों ने ओलंपिक में मेडल जीते हैं. अगर उन्हें उस विशेष मामले के तौर पर पुरस्कार देना था तो वे 2012 ओलंपिक के बाद ऐसा कर सकते थे. वे अब ऐसा क्यों कर रहे हैं. मैं निराश हूं.’

इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement