सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त शीर्ष भारतीय टेनिस स्टार साइना नेहवाल का 5 लाख डॉलर ईनामी मलेशिया ओपन वर्ल्ड सुपरसीरीज में शनिवार को सेमीफाइनल में हारने के साथ सफर थम गया. साइना नेहवाल ने तोड़ा गोपीचंद से नाता
टूनार्मेंट में तीसरी वरीय साइना को शीर्ष वरीय मौजूदा ओलंपिक चैंपियन चीन की ली जुईरेई ने हराया, हालांकि साइना ने उन्हें कड़ी चुनौती दी और एक घंटा आठ घंटा तक संघर्ष करने के लिए मजबूर किया.
पुत्रा स्टेडियम में हुए सेमीफाइनल मुकाबले में जुईरेई ने तीन सेटों तक खिंचे मुकाबले में साइना को 13-21, 21-17, 22-20 से हराया. साइना की हार के साथ ही मलेशिया ओपन में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई.
इनपुट-IANS