scorecardresearch
 

हांगकांग ओपनः दूसरे दौर में पहुंची साइना नेहवाल

भारत की स्टार खिलाड़ी और लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल और पी कश्यप ने बुधवार को हांगकांग ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपने अभियान की सकारात्मक शुरुआत करते हुए दूसरे दौर में जगह बनायी.

Advertisement
X
साइना नेहवाल
साइना नेहवाल

भारत की स्टार खिलाड़ी और लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल और पी कश्यप ने बुधवार को हांगकांग ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपने अभियान की सकारात्मक शुरुआत करते हुए दूसरे दौर में जगह बनायी.

Advertisement

दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी साइना ने महिला एकल के पहले दौर में इंडोनेशिया की अपरिला युसवांदरी को 22-20, 21-8 से हराया. साइना को पहले लय हासिल करने में समय लगा लेकिन मैच आगे बढ़ने के साथ वह अपरिला पर पूरी तरह हावी हो गयीं.

पी कश्यप ने विश्व के नंबर दस खिलाड़ी डेनमार्क के जान जोर्गेंसन को एक घंटे और आठ मिनट तक चले मैराथन मुकाबले में 24-22, 20-22, 22-20 से हराया. हांगकांग में खेली जा इस प्रतियोगिता में भारत के अन्य खिलाड़ी अजय जयराम ने चीन के झेंगमिंग वांग को 22-20, 21-8 से हराकर पुरुष एकल के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया.

इस बीच प्रणव चोपड़ा और सिकी रेड्डी भी मिश्रित युगल के दूसरे दौर में पहुंच गये हैं. उन्होंने अमेरिका के फिलिप च्यू और जेमी सुबांडी को 21-19, 21-15 से पराजित किया. तरुण कोना और अश्विनी पोनप्पा को हालांकि शुरू में ही हार का सामना करना पड़ा.

Advertisement

यह भारतीय जोड़ी मिश्रित युगल में अपना पहला मैच चेन झू और जिन एमए की शीर्ष वरीय चीनी जोड़ी से 15-21, 16-21 से हार गयी है. अक्षय दिवालकर और प्रदन्या गदरे को मिश्रित युगल में फ्रांन कुर्नियावान और शेंडी पुष्पा इरावती की छठी वरीय जोडी से 21-18, 23-21 से हार मिली.

वहीं पुरुष युगल में तरूण कोना और अरूण विष्णु की जोड़ी क्रिस एडकाक और एंड्रयू एलिस से 18-21, 14-21 से हार कर बाहर हो गयी.

 

Advertisement
Advertisement