भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन के महिला एकल क्वार्टर फाइनल में अपनी पुरानी प्रतिद्वंद्वी शिजियान वैंग से हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई हैं.
तीन बार की चैम्पियन रह चुकी सायना नेहवाल को चीन की शिजियान के खिलाफ 69 मिनट चले मुकाबले में पहला गेम जीतने के बावजूद 21-16, 12-21, 18-21 से हार का सामना करना पड़ा. दोनों खिलाड़ियों के बीच यह 13वां मुकाबला था जिसमें चीन की खिलाड़ी ने सात जीते हैं, जबकि भारतीय खिलाड़ी के नाम पर छह जीत दर्ज हैं..
सायना ने शिजियान के खिलाफ अच्छी शुरूआत की. उन्होंने 11-5 की बढ़त बनाई और फिर 30 मिनट में पहला गेम जीत लिया. अनुभवी शिजियान ने इसके बाद वापसी की और दूसरा गेम जीतकर मुकाबले को रोचक बना दिया. सायना ने निर्णायक गेम में अच्छी शुरूआत की और 6-3 की बढ़त बनाई लेकिन शिजियान ने 6-6 पर बराबरी हासिल कर ली.
सायना इसके बाद दोबारा 15-10 की बढ़त हासिल करने में सफल रही लेकिन शिजियान ने 15-15 पर स्कोर बराबर कर दिया. स्कोर इसके बाद 17-17 से बराबर हुआ लेकिन चीन की खिलाड़ी ने धैर्य बरकरार रखते हुए 2009, 2010 और 2012 की चैम्पियन भारतीय खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा दिया.
भाषा से इनपुट