scorecardresearch
 

सैग खेलों में नहीं दिखेगा सायना, कश्यप का जलवा

भारतीय बैडमिंटन स्टार और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता सायना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप फिटनेस समस्याओं के कारण 12वें दक्षिण एशियाई खेलों में भाग नहीं लेंगे.

Advertisement
X
सायना नेहवाल और पी. कश्यप
सायना नेहवाल और पी. कश्यप

भारतीय बैडमिंटन स्टार और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता सायना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप फिटनेस समस्याओं के कारण 12वें दक्षिण एशियाई खेलों में भाग नहीं लेंगे. सैग (शिलांग) के संयुक्त सीईओ एफ आर खरकोंगोर ने कहा, ‘हमें बाइ से सूचना मिली है कि पूरी बैडमिंटन टीम शुक्रवार को पहुंच रही है लेकिन उसमें सायना और कश्यप नहीं हैं.’

Advertisement

कश्यप ने बीएआई और खेल मंत्रालय से सैफ खेलों से हटने की इजाजत मांगी थी. 12वें दक्षिण एशियाई खेलों का आयोजन गुवाहाटी और शिलांग की संयुक्त मेजबानी में छह से 10 फरवरी के बीच हो रहा है.

ज्वाला गुट्टा कप्तान नियुक्त
देश की शीर्ष महिला युगल खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा को भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. बीएआई की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार अध्यक्ष अखिलेश दासगुप्ता ने ज्वाला को कप्तान नामांकित किया. अखिलेश ने साथ ही उम्मीद जताई की स्पर्धा के सारे पदक भारत जीतेगा. भारतीय टीम शुक्रवार को शिलांग पहुंचेगी और नॉर्थ ईस्टर्न हिल युनिवर्सिटी में शाम को अभ्यास सत्र में हिस्सा लेगी.

Advertisement
Advertisement