scorecardresearch
 

इंटरनेशनल रैंकिंग में फिर नंबर 1 पायदान पर पहुंची साइना नेहवाल

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल इंटरनेशनल रैंकिंग में एकबार फिर टॉप पर पहुंच गई हैं. गुरुवार को जारी की गई रैकिंग में चीन की ली शुरूई के तीसरे स्थान पर लुढ़कने के साथ साइना दोबारा पहले पायदान पर पहुंच गईं.

Advertisement
X
साइना नेहवाल
साइना नेहवाल

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल इंटरनेशनल रैंकिंग में एकबार फिर टॉप पर पहुंच गई हैं. गुरुवार को जारी की गई रैकिंग में चीन की ली शुरूई के तीसरे स्थान पर लुढ़कने के साथ साइना दोबारा पहले पायदान पर पहुंच गईं.

Advertisement

इस महीने की शुरुआत में इंडियन ओपन सुपर सीरीज जीतने के साथ साइना वर्ल्ड रैंकिंग में पहले नंबर पर पहुंचने वाली भारत की पहली महिला बैडमिंटन खिलाड़ी बन गई थीं लेकिन इसके कुछ ही दिन बाद मलेशिया ओपन सुपर सीरिज के सेमीफाइनल में हारने के बाद वह दूसरे स्थान पर खिसक गईं.

साइना ने पिछले हफ्ते हुए सिंगापुर ओपन सुपर सीरीज में नहीं खेला था लेकिन चीनी खिलाड़ी के भी प्रतियोगिता से नाम वापस लेने और दो स्थान का नुकसान झेलने के बाद उन्हें रैंकिंग में फायदा हुआ. स्पेन की मारीन कैरोलिना इस समय दूसरे स्थान पर हैं.

इसी बीच पीवी सिंधु टॉप 10 खिलाड़ियों की सूची से बाहर होकर वर्ल्ड रैंकिंग में 12वें पायदान पर पहुंच गईं. वह पहले नौवें स्थान पर थीं. पुरुषों की रैंकिंग में के श्रीकांत ने चौथा स्थान बरकरार रखा जबकि पी कश्यप सिंगापुर ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने की वजह से एक स्थान ऊपर 14वें पायदान पर पहुंच गए.

Advertisement

वहीं सिंगापुर में क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर होने वाले एच एस प्रनॉय एक स्थान नीचे गिरकर 15वें पायदान पर पहुंच गए.

- इनपुट PTI

Advertisement
Advertisement