भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल के लिए अच्छी खबर है. साइना ताजा बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड रैंकिंग में फिर नंबर वन पर काबिज हो गई हैं.
उन्होंने पिछले महीने टॉप रैंकिंग गंवा दी थी. वह हालांकि 26 मई से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले फिर चोटी पर पहुंच गई है. ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साइना ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर सीरिज में गत चैंपियन हैं. वह पहले मैच में क्वालीफायर से खेलेंगी. इस बीच पी वी सिंधू एक पायदान खिसककर 12वें स्थान पर आ गईं.
मेंस सिंगल्स में के श्रीकांत चौथे स्थान, पी कश्यप 13वें और एच एस प्रणय 15वें स्थान पर बरकरार हैं.
ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपरसीरीज में दूसरी वरीय होंगी साइना
साइना 26 से 31 मई के बीच आयोजित होने वाले 750,000 डॉलर ईनामी राशि वाले ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपरसीरीज के विमेन सिंगल्स में दूसरी वरीय खिलाड़ी के तौर पर हिस्सा लेंगी. दुनिया की दूसरी वरीयता प्राप्त साइना इस टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज एक क्वालीफायर खिलाड़ी के खिलाफ करेंगी.