scorecardresearch
 

हालात ऐसे हैं कि दिन में भी निकलने से लगता है डर: सायना नेहवाल

बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल का कहना है कि देश में जिस तरह महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और उत्पीड़न की घटनाएं हो रही हैं, उससे उन्हें भी डर लगने लगा है. यही नहीं, सायना ने कहा कि रात के साथ ही उन्हें दिन में भी बाहर निकलने में डर लगता है.

Advertisement
X
सायना नेहवाल की फाइल फोटो
सायना नेहवाल की फाइल फोटो

बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल का कहना है कि देश में जिस तरह महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और उत्पीड़न की घटनाएं हो रही हैं, उससे उन्हें भी डर लगने लगा है. यही नहीं, सायना ने कहा कि रात के साथ ही उन्हें दिन में भी बाहर निकलने में डर लगता है.

Advertisement

सायना ने कहा कि जिस तरह से देश में घटनाएं हो रही हैं, अच्छा नहीं लगता है. उन्होंने ये भी कहा कि सरकार कुछ कर रही होगी. सायना ने लड़कियों को आगाह करते हुए कहा कि जितना बच सकें वो बेहतर है, क्योंकि इज्जत का सवाल है.

सायना नेहवाल ने कहा, 'मुझे अच्छा नहीं लगता है कि ऐसी चीजें रोज देश में हो रही हैं. मुझे भरोसा है कि सरकार कुछ कर रही होगी. जिस तरह खेलों को बढ़ाना आसान नहीं है, इन चीजों को रोकना भी इतना आसान नहीं है. लेकिन जल्दी ठोस कार्रवाई करना चाहिए. मुझे बहुत बुरा लगता है कि अगर लड़की होने के नाते रात को बाहर जाएं तो घर में रहना ही बेहतर है. बहुत मुश्किल हो जाता है, मुझे दुख होता है. जितना बच सकें आप, आपकी इज्जत का सवाल है. अब तो दिन में भी निकलने में दिक्कत हो रही है.

Advertisement

भोपाल में भारत की बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल को सम्मानित किया गया. मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने सायना को खेल अलंकरण पुरस्कार से नवाजा. इस मौके पर सायना ने कहा कि उन्हें बेहद खुशी है कि सरकार खेलों को प्रोत्सहित कर रही है. और बच्चे छोटी सी उम्र में बढ़िया खेल रही हैं.

Advertisement
Advertisement