खराब फार्म से जूझ रही भारत की स्टार शटलर साइना नेहवाल ने नेशनल कोच पुलेला गोपीचंद से नाता तोड़ लिया है. साइना ने दक्षिण कोरिया के इंचियोन में होने वाले एशियाई गेम्स की तैयारी के लिए पूर्व मुख्य कोच विमल कुमार की मदद मांगी है. वहीं, गोपीचंद ने साइना के अलग होने के मुद्दे पर चुप्पी साधते हुए कहा कि वह इस विषय पर बात नहीं करना चाहते क्योंकि एशियाई खेल काफी करीब हैं.
साइना ने सुपर सीरीज खिताब के 20 महीने के सूखे को समाप्त करते हुए बीते जून में ऑस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब जीता था और उन्होंने मई में उबेर कप में भी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन फिटनेस से जुड़े मुद्दों के कारण उन्हें ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों से हटना पड़ा.
साइना अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास और ट्रेनिंग के बावजूद हाल में वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में चीन की शीर्ष वरीयता प्राप्त ली शुएरूई से सीधे गेम में हारकर बाहर हो गईं.
इस स्टार खिलाड़ी ने अब एशियाई खेलों के लिए विमल कुमार के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग का फैसला किया है जिनकी टिप्स से उन्हें उबेर कप के दौरान काफी मदद मिली थी. साइना अगले दो हफ्ते प्रकाश पादुकोण अकादमी में ट्रेनिंग के लिए मंगलवार को बेंगलुरू पहुंच गई.