साइना नेहवाल के लिए गुरुवार का दिन डबल खुशखबरी लेकर आया. साइना नेहवाल आधिकारिक तौर पर दुनिया की नंबर एक महिला बैडमिंटन खिलाड़ी बन गईं और साथ ही 5 लाख डॉलर ईनामी मलेशिया ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह भी बना ली.
हालांकि इस दौरान पुरुष वर्ग में एचएस प्रनॉय, के. श्रीकांत और पारूपल्ली कश्यप को दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा.
साइना का फिर चला जादू
महिला डबल्स में अश्विन पोनप्पा और ज्वाला गुट्टा को भी हार का सामना करना पड़ा. ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साइना ने पुत्रा स्टेडियम में दूसरे दौर के मुकाबले में चीनी क्वालीफायर जुई याओ को हराया. साइना ने 30 मिनट में याओ को 21-13, 21-9 से पराजित किया.
साइना को छोड़कर बाकी भारतीय 'फुस्स'
क्वार्टर फाइनल में टूर्नामेंट की तीसरी वरीय खिलाड़ी साइना का सामना दुनिया की 15वीं वरीयता प्राप्त चीनी खिलाड़ी सुन यू से होगा. चीनी खिलाड़ी ने दूसरे दौर में मलेशिया की बेइवेन झांग को 21-17, 20-22, 21-17 से हराया. दूसरी ओर, प्रनॉय को चीन के लिन डैन के हाथों 15-21, 14-21 से हार मिली. पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन और दुनिया के 14वें वरीय खिलाड़ी प्रनॉय के बीच 52 मिनट तक मुकाबला हुआ.
दुनिया के 17वें वरीय और कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन कश्यप को वर्ल्ड चैंपियन चीन के चेन लोंग के हाथों हार मिली. कश्यप 35 मिनट में 15-21, 14-21 से हारे. बीते रविवार को इंडिया ओपन खिताब जीतने वाले दुनिया के चौथे वरीयता प्राप्त श्रीकांत को तियान होवेई ने -21-14, 21-18 से हराया. यह मैच 49 मिनट चला. इसी तरह विमेंस डबल्स में गुट्टा और पोनप्पा को इंडोनेशिया की नित्या महेश्वरी और ग्रेसिया पोली की जोड़ी के हाथों 21-23 21-8 21-17 से हार मिली. यह मैच 58 मिनट चला.
साइना बनीं नंबर-1
साइना नेहवाल गुरुवार को आधिकारिक तौर पर दुनिया की नंबर एक महिला बैडमिंटन खिलाड़ी बन गईं. बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) द्वारा गुरुवार को जारी लिस्ट में साइना ने पहली बार पहला स्थान हासिल किया. साइना ने इंडिया ओपन खिताब अपने नाम करने के साथ यह स्थान सुरक्षित किया था. साइना ने नंबर-1 पर पहुंचने की खुशी ट्विटर पर जाहिर की.
Officially world number 1 today in the BWF rankings very very very very very very happy thank u all for the support pic.twitter.com/USpw9NeRk1
— Saina Nehwal (@NSaina) April 2, 2015
साइना के 78541 प्वॉइंट्स हैं जबकि स्पेन की केरोलिना मारिन दूसरे नंबर पर हैं. उनके 73618 प्वॉइंट्स हैं. मौजूदा ओलंपिक चैंपियन चीन की ली जुईरेई तीसरे और भारत की युवा स्टार पीवी सिंधु नौवें स्थान पर हैं. पुरुष वर्ग में एचएस प्रनॉय तीन स्थान की छलांग के साथ एकल रैंकिंग में 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं. पारूपल्ली कश्यप के लिए हालांकि बुरी खबर है. वह चार स्थान लुढ़ककर 17वें पायदान पर पहुंच गए हैं.