भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने जीत का सिलसिला जारी रखते हुए मलेशिया ओपन के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. 5 लाख डॉलर ईनामी राशि वाले मलेशिया ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर टूर्नामेंट में शुक्रवार को साइना ने चीन की सुन यू को हराया.
ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साइना ने पुत्रा स्टेडियम में दुनिया की 15वीं वरीय चीनी खिलाड़ी सुन यू को 21-11, 18-21, 21-17 से हराया. यह मैच एक घंटे 10 मिनट चला. एक दिन पहले दुनिया की नंबर-1 खिलाड़ी का आधिकारिक दर्जा हासिल करने वाली साइना ने दूसरे दौर में चीनी क्वालीफायर जुई याओ को हराया था.
साइना नेहवाल ने अभी पिछले महीने की इंडिया ओपन का खिताब जीता है. साइना शानदार फॉर्म में हैं और इंडिया ओपन जीतते ही वो दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बन गईं.
इनपुट IANS से