scorecardresearch
 

साइना का शानदार प्रदर्शन, ऑस्ट्रेलियन सुपर सीरीज का खिताब जीता

शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने आस्ट्रेलियन सुपर सीरीज का खिताब जीत लिया है. शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने फाइनल में स्पेन की कैरोलिना मारिन को हराकर 7,50,000 डॉलर इनामी राशि वाला टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया.

Advertisement
X
Saina Nehwal
Saina Nehwal

शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने आस्ट्रेलियन सुपर सीरीज का खिताब जीत लिया है. शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने फाइनल में स्पेन की कैरोलिना मारिन को हराकर 7,50,000 डॉलर इनामी राशि वाला टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया. इस सत्र में यह उनका दूसरा खिताब है.

Advertisement

छठी वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी ने साल की शुरुआत में इंडिया ओपन ग्रां प्री गोल्ड खिताब जीता था. उन्होंने 43 मिनट तक चले फाइनल मुकाबले में 21-18, 21-11 से जीत दर्ज की. 24 वर्षीय साइना का मारिन के खिलाफ रिकॉर्ड 1-0 था, उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ कुछ शानदार शाट और बेहतरीन वॉली खेलकर शुरूआती गेम में 5-2 की बढ़त हासिल की. लेकिन 21 वर्षीय मारिन भी आसानी से पिछड़ने वाली नहीं थी और उन्होंने इस अंतर को कम कर 6-8 कर दिया.

मारिन ने हालांकि सर्विस की गलती कर साइना को एक आसान अंक दे दिया जिससे साइना को 11-7 की बढ़त मिल गई. मारिन ने फिर अपने खेल में सुधार किया लेकिन साइना जवाबी हमले के लिये तैयार थीं और उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी के स्मैश का तेजी से जवाब दिया. इस बीच मारिन ने कुछ बेहतरीन स्ट्रोक्स खेले लेकिन वह इसे कायम नहीं रख पाईं और साइना ने बढ़त 17-12 की कर ली.

Advertisement
Advertisement