scorecardresearch
 

ऑल इंग्लैंड ओपन: साइना, सिंधु ने जीत से किया आगाज

भारत की स्टार महिला खिलाड़ी और रियो ओलंपिक में भी सिल्वर पदक पर कब्ज़ा करने वाली पीवी सिंधु ने भी कमाल की शुरुआत की है. छठी वरीयता प्राप्त सिंधु ने पहले राउंड में डेनमार्क की मेट्टे पोलसेन को केवल 29 मिनट में ही 21-10, 21-11 से मात दी.

Advertisement
X
साइना ने दर्ज की जीत
साइना ने दर्ज की जीत

Advertisement

ऑल इंडिया बैडमिंटन चैपिंयनशिप में भारत की स्टार महिला शटलर साइना नेहवाल ने पिछली साल की चैंपियन जापान की नोजोमी ओकुहारा को 21-15, 21-14 से हराकर दूसरे राउंड में जगह बना ली है. इस जीत के साथ ही साइना ने ओकुहारा से मिली 2015 में हार का बदला भी ले लिया और इस जापानी खिलाड़ी पर साइना ने अपनी बढ़त को भी 6-1 बना लिया.

पी वी सिंधु भी जीतीं
भारत की स्टार महिला खिलाड़ी और रियो ओलंपिक में भी सिल्वर पदक पर कब्ज़ा करने वाली पीवी सिंधु ने भी कमाल की शुरुआत की है. छठी वरीयता प्राप्त सिंधु ने पहले राउंड में डेनमार्क की मेट्टे पोलसेन को केवल 29 मिनट में ही 21-10, 21-11 से मात दी. सिंधु अब दूसरे राउंड में इंडोनेशिया की दिनार दियाह से मुकाबला करेंगी.

श्रीकांत हार के साथ हुए बाहर
पुरुष सिगंल्स के पहले ही मैच में भारत के कदंबी श्रीकांत को करारी हार मिली. श्रीकांत को चीन के जाओ जपेंग ने 19-21, 21-19, 12-21, से पराजय किया. वहीं इसी पुरुष एकल वर्ग में भारत के प्रनॉय ने चीन के कियाओ को बहुत ही रोमांचक मुकाबले में 17-21, 22-20, 21-19 से हराकर शानदार जीत हासिल की. प्रनॉय ने एक घंटा 22 मिनट तक चले इस संघर्षपूर्ण मैच में कमाल की जीत दर्ज की.

Advertisement
Advertisement