शीर्ष वरीय सायना नेहवाल राष्ट्रमंडल खेलों की बैडमिंटन व्यक्तिगत स्पर्धाओं में अपना पहला स्वर्ण जीतने के इरादे से उतरेंगी जबकि भारत के अन्य शीर्ष खिलाड़ियों से भी पदक की उम्मीद है.
सायना के अलावा कल से सिरी फोर्ट खेल परिसर में शुरू हो रही स्पर्धाओं में सबकी नजरें ज्वाला गुट्टा और वी दीजू की मिश्रित युगल जोड़ी पर भी होगी.
भारत ने पुरुष एकल में दो स्वर्ण जीते हैं लेकिन महिला एकल में उसे कभी पीला तमगा नहीं मिला. महिलाओं की एकल स्पर्धा में हालांकि अपर्णा पोपट 1998 और 2002 में क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीतने में सफल रही.
सायना ने चार साल पहले मेलबर्न में भारत को सिंगापुर के खिलाफ टीम स्पर्धा का कांस्य पदक दिलाने में मदद की थी लेकिन अब उनकी नजरें महिला एकल के स्वर्ण पर है.
पहले दौर में बाई मिलने के बाद रविवार को दूसरे दौर में वेल्स की सारा थामस का सामना करने वाली सायना ने कहा, ‘टीम स्पर्धा मेरे लिए काफी अच्छी रही और मैं यही फार्म जारी रखना चाहती हूं. मेरा लक्ष्य स्वर्ण जीतना है. मैं कड़ी मेहनत की है और पूरी तरह एकाग्र हूं.’
पुणे की अदिति मुतातकर को भी पहले दौर में बाई मिला है और वह रविवार को दूसरे दौर में कीनिया की अनिता अलुबे और श्रीलंका के सुबोध दहानायक के बीच होने वाले मैच की विजेता से भिड़ेंगी.