शीर्ष वरीय सायना नेहवाल ने अपना दमदार प्रदर्शन जारी रखते हुए राष्ट्रमंडल खेलों की बैडमिंटन की महिला एकल स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई जबकि ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा युगल के खिताबी मुकाबले में पहुंचने में सफल रहीं. लेकिन पुरुष एकल में चेतन आनंद और पी कश्यप को शिकस्त का सामना करना पड़ा.
दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी सायना ने सेमीफाइनल में स्काटलैंड की सुसान ईगलस्टफ को 21-10, 21-17 से हराया जबकि ज्वाला और अश्विनी की दूसरी वरीय जोड़ी ने कड़े मुकाबले में टैंग ही टियान और विल्सन स्मिथ केट की आस्ट्रेलियाई जोड़ी के खिलाफ एक गेम से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 12-21, 21-13, 21-13 से जीत दर्ज की.
सायना फाइनल में मलेशिया की म्यू चू वोंग से भिड़ेंगी जिन्होंने एक अन्य सेमीफाइनल में इंग्लैंड की लिज कैन को हराया. सायना मिश्रित टीम स्पर्धा में म्यू को हरा चुकी है.
दूसरी तरफ ज्वाला और अश्विनी को फाइनल में सिंगापुर की शिंता मूलिया सारी और लेई याओ की जोड़ी का सामना करना है. सिंगापुर की जोड़ी ने महिला युगल के एक अन्य सेमीफाइनल में जेनी वालवर्क और गैबी वाइट की इंग्लैंड की जोड़ी को हराया.
वहीं, महिला एकल बैडमिंटन स्पर्धा के सेमीफाइनल मुकाबले में सायना नेहवाल का उत्साहवर्धन करने लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार भी पहुंचीं. सिरीफोर्ट ऑडिटोरियम में खेले जा रहे सेमीफाइनल में साइना का मुकाबला स्कॉटलैंड की सुसेन इजेलस्टाफ से हो रहा था.
गौरतलब है कि मीरा बैडमिंटन में खासी दिलचस्पी रखती हैं. उन्होंने पहले एक मौके पर कहा था कि उन्हें राष्ट्रमंडल खेलों में सायना से काफी उम्मीदें हैं. सायना ने कल रात क्वार्टर फाइनल में कनाडा की एना राइस को 21-7 और 21-10 से शिकस्त देते हुए महिला एकल बैडमिंटन स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश किया था;