scorecardresearch
 

साइना के पिता का मानना है कि साइना पर था जीत का दबाव

बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में हारने वाली देश की शीर्ष बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल के पिता हरवीर सिंह का मानना है कि साइना पर जीत हासिल करने का दबाव आ गया था.

Advertisement
X
साइना नेहवाल
साइना नेहवाल

बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में हारने वाली देश की शीर्ष बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल के पिता हरवीर सिंह का मानना है कि साइना पर जीत हासिल करने का दबाव आ गया था.

Advertisement

फाइनल में हारी साइना
आपको बता दें कि वर्ल्ड रैंकिंग में दूसरी वरीयता प्राप्त साइना रविवार को हुए महिला एकल वर्ग के फाइनल में शीर्ष वरीय स्पेन की कैरोलीना मैरीन के हाथों हार गईं और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा. इस हार के बावजूद साइना भारत को विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक दिलाने वाली पहली खिलाड़ी बन गईं.

दबाव में थी साइना
साइना के पिता हरवीर सिंह ने कहा, 'मुझे लगता है कि इस मैच पर मनोवैज्ञानिक कारण हावी रहे. जीत हासिल करने के दबाव में आ जाने के कारण वह खुद को एकाग्र नहीं रख पाई.' हालांकि उन्होंने कहा कि साइना और मजबूती के साथ वापसी करेंगी और उनमें अभी काफी बैडमिंटन बचा हुआ है.

और मजबूत होकर वापसी करेगी
उन्होंने कहा, 'वर्ल्ड चैंपियनशिप में रजत पदक जीतना शानदार है. साइना ने अपना सर्वश्रेष्ठ किया, लेकिन मैरीन उनसे मजबूत खिलाड़ी साबित हुईं. साइना में अभी काफी बैडमिंटन बची हुई है और निश्चित तौर पर वह और मजबूती के साथ वापसी करेंगी. उन्हें अपने कौशल में सुधार लाना होगा और खुद को अधिक फिट रखना होगा.' इससे पहले जकार्ता में हुए फाइनल मुकाबले में मैरीन ने एक घंटे से भी कम समय में सायना को सीधे सेटों में 21-16, 21-19 से हराया.

Advertisement

-इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement