ओलंपिक कांस्य पदकधारी महिला पहलवान साक्षी मलिक ने शनिवार को दावा किया कि उन्हें अभी तक हरियाणा सरकार की ओर से रियो खेलों के दौरान ऐतिहासिक पदक के बाद घोषित की गई प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है.
साक्षी मलिक का दर्द
रोहतक की साक्षी ने ट्वीट किया, 'पदक का वादा मैंने पूरा किया, हरियाणा सरकार अपना वादा कब पूरा करेगी.' उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'मेरे ओलंपिक पदक जीतने के बाद हरियाणा सरकार द्वारा घोषणाएं क्या मीडिया के लिये ही थीं?ट साक्षी (58 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग) पिछले साल रियो खेलों में भारत की ओर से ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली महिला पहलवान बनकर इतिहास रचने के बाद हरियाणा सरकार ने कम से कम 3.5 करोड़ रुपये के प्रोत्साहन और नकद पुरस्कारों की घोषणा की थी.
मैडल का वादा मैंने पूरा किया,
— Sakshi Malik (@SakshiMalik) March 4, 2017
हरियाणा सरकार अपना वादा कब पूरा करेगी ?(1/2)
#Media_Announcements #Haryana_Government@cmohry @VijayGoelBJP
हरियाणा सरकार की सफाई
ओलंपियन साक्षी मलिक के सवाल पर हरियाणा सरकार अनिल विज ने सफाई दी. उन्होंने कहा कि मेडल जीतने के बाद हरियाणा सरकार ने साक्षी को ढाई करोड़ रुपये के चेक देने की पेशकश की थी. लेकिन उन्होंने उस वक्त महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में नौकरी की भी मांग की, जिसके बाद यूनिवर्सिटी में उनके लिए उपयुक्त पद क्रिएट किया जा रहा है. और जल्द ही उनकी मांगे पूरी की जाएगी.
Gave her 2.5 cr rupee cheque,she then said I want job in MD Univ,we created a post for her:Anil Vij,Haryana Minister on Sakshi Malik tweet pic.twitter.com/USYcRpiVFk
— ANI (@ANI_news) March 4, 2017
समर्थन में उतरे योगेश्वर दत्त
वहीं साक्षी मलिक के समर्थन में योगेश्वर दत्त ने ट्वीट किया, 'हरियाणा की खेल नीति भारत में सर्वश्रेष्ठ है. हरियाणा द्वारा भारत के लिए ओलंपिक में पदक योगदान है, साक्षी मलिक की मांग पूरी होनी चाहिए, क्योंकि वो इसकी हकदार हैं.'
हरियाणा की खेल नीति भारत में सर्वश्रेष्ठ है।हरियाणा द्वारा भारत के लिए olympic में पदक योगदान है । @SakshiMalik को deserved due मिलना चाहिए।
— Yogeshwar Dutt (@DuttYogi) March 4, 2017
ओलंपिक से पहले हरियाणा सरकार ने स्वर्ण पदक हासिल करने वाले अपने राज्य के खिलाड़ियों के लिए छह करोड़, रजत पदक जीतने वालों के लिए चार करोड़ और कांस्य पदक जीतने वालों के लिए 2.5 करोड़ रुपये की घोषणा की थी.