scorecardresearch
 

सलाम सचिन: मास्‍टर ब्‍लास्‍टर को इंडिया टुडे ग्रुप का सैल्‍यूट

दुनियाभर की तमाम सर्वश्रेष्‍ठ टीमों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करके मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर करोड़ों हिन्‍दुस्‍तानियों के दिलों को सालों से खुशी से भरते आए हैं. अब जबकि लिटिल मास्‍टर अगले हफ्ते मुंबई में अपना 200वां टेस्‍ट मैच खेलने के बाद क्रिकेट को अलविदा कह रहे हैं, तो इंडिया टुडे ग्रुप ने इस महान खिलाड़ी को सैल्‍यूट करने का फैसला किया है.

Advertisement
X

दुनियाभर की तमाम सर्वश्रेष्‍ठ टीमों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करके मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर करोड़ों हिन्‍दुस्‍तानियों के दिलों को सालों से खुशी से भरते आए हैं. अब जबकि लिटिल मास्‍टर अगले हफ्ते मुंबई में अपना 200वां टेस्‍ट मैच खेलने के बाद क्रिकेट को अलविदा कह रहे हैं, तो इंडिया टुडे ग्रुप ने इस महान खिलाड़ी को सैल्‍यूट करने का फैसला किया है. सचिन तेंदुलकर को सैल्‍यूट करने के लिए इंडिया टुडे ग्रुप ने मंगलवार 12 नवंबर को भव्‍य समारोह का आयोजन किया है.

Advertisement

सलाम सचिन नाम के इस कार्यक्रम में अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट, फिल्‍मी सितारों, टेनिस और देश के लिए ओलंपिक मेडल जीतने वाले खिलाड़ि‍यों के साथ 10 से भी ज्‍यादा सेशन होंगे. इस कार्यक्रम में देश के लिए सचिन के महत्‍व, एक ब्रांड के रूप में सचिन और अगला टेंडल्‍या कौन जैसे विषयों पर चर्चा होगी. अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में नाम कमा चुके और अपना मुकाम हासिल कर चुके सुनील गावस्‍कर, कपिल देव, ब्रायन लारा, अजित वाडेकर, बिशन सिंह बेदी, मोहम्‍मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली, जवागल श्रीनाथ, वकार यूनुस, गौतम गंभीर और सुरेश रैना इसमें शामिल रहेंगे.

असली लिटिल मास्‍टर सुनील गावस्‍कर 15 साल के उस विलक्षण प्रतिभा के धनी टेंडल्‍या से लेकर आज के सचिन तक, जैसा मास्‍टर ब्‍लास्‍टर को देखा है, वैसा बयान करेंगे. सचिन ने 1989 में पाकिस्‍तान के खिलाफ ही अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में पहला कदम रखा था. पूर्व पाकिस्‍तानी तेज गेंदबाज वकार यूनुस अपने उस अनुभव के बारे में बताएंगे, जब उन्‍होंने पहली बार सचिन को गेंद फेंकी थी.

Advertisement

बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्‍चन बताएंगे कि कैसे एक फिल्‍मी हीरो के रूप में वे सचिन में एक असली हीरो को देखते हैं. सचिन सिर्फ क्रिकेट सितारों के लिए ही आदर्श हों ऐसा बिल्‍कुल नहीं है, तभी तो उन्‍हें खेलों का आइकन कहा जाता है. टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा, ओलंपिक मेडल विजेता सुशील कुमार और विजेंदर सिंह इसी विषय पर अपनी राय रखेंगे.

गौतम गंभीर और सुरेश रैना ने तो सचिन के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर किया है. वे बताएंगे कि कैसे सचिन उनके लिए प्रेरणा स्रोत बनते रहे हैं और कैसे टीम के खिलाड़ी अपने से पहले देश के लिए सोचते हैं. बीसीसीआई उपाध्‍यक्ष राजीव शुक्‍ला सचिन के बारे में अनकही कहानियां सेशन में बोलेंगे और यहां आप उम्‍मीद कर सकते हैं कि रन मशीन सचिन तेंदुलकर के बारे में कुछ अनकही बातें भी सामने आएंगी.

सचिन तेंदुलकर के ही समकालीन बल्‍लेबाज वेस्‍टइंडीज के महान खिलाड़ी ब्रायन लारा अपने और सचिन के बीच की तथाकथित जंग के बारे में बात करेंगे. एक समय तो ऐसा भी था जब दोनों के बीच रनों की होड़ और जंग मीडिया में बहस का प्रमुख मुद्दा हुआ करती थी. सचिन के भाई अजित तेंदुलकर खुलासा करेंगे कि अपने छोटे भाई में उन्‍होंने क्‍या उम्‍मीद और भविष्‍य देखा.

Advertisement

महान कप्‍तान अजित वाडेकर, महान स्‍पिन गेंदबाज बिशन सिंह बेदी, पूर्व भारतीय कोच अंशुमन गायकवाड, पूर्व विकेटकीपर किरन मोरे और पूर्व पाकिस्‍तानी खिलाड़ी रमीज राजा अपनी जादुई नजरों से भविष्‍य में झांकेंगे और अपना अंदाजा बताएंगे कि सचिन की जगह कौन ले सकता है.

कार्यक्रम का अंत भी धमाकेदार होगा और सचिन की विरासत पर गर्मागर्म बहस होगी. इस बहस का हिस्‍सा होंगे ब्रायन लारा, कपिल देव, पूर्व भारतीय कप्‍तान मोहम्‍मद अजहरुद्दीन और सौरव गांगुली.

Advertisement
Advertisement