scorecardresearch
 

SalaamCricket: टीम इंडिया के 2015 वर्ल्ड कप जीतने की संभावना पर मिली जुली प्रतिक्रिया

आज तक के क्रिकेट कॉनक्लेव ‘सलाम क्रिकेटः कैसे जीतेंगे वर्ल्ड कप?’ के ‘कैन इंडिया डिफेंड द टाइटलः लीजेंड स्पीक’ सेशन में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, पाकिस्तान के पूर्व ओपनर और कप्तान आमिर सोहेल और 1983 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के सदस्य मदन लाल ने हिस्सा लिया.

Advertisement
X
SalaamCricket कॉनक्लेव के दौरान सौरव गांगुली, आमिर सोहेल, मदन लाल और अजय जडेजा
SalaamCricket कॉनक्लेव के दौरान सौरव गांगुली, आमिर सोहेल, मदन लाल और अजय जडेजा

आज तक के क्रिकेट कॉनक्लेव ‘सलाम क्रिकेटः कैसे जीतेंगे वर्ल्ड कप?’ के ‘कैन इंडिया डिफेंड द टाइटलः लीजेंड स्पीक’ सेशन में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, पाकिस्तान के पूर्व ओपनर और कप्तान आमिर सोहेल और 1983 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के सदस्य मदन लाल ने हिस्सा लिया.SalaamCricket में बोले अरुण पुरी, अब फोकस वर्ल्ड कप 2015 पर

Advertisement

पूरे सत्र के दौरान इस बात पर चर्चा की गई कि कौन सी टीम 2015 का वर्ल्ड कप जीतेगी.

सौरव गांगुली ने कहा, ‘भारतीय वनडे टीम बहुत अच्छी है. भारत जीत सकता है या नहीं यह कहना मुश्किल होगा लेकिन भारत एक बड़ा दावेदार होगा. भारतीय टीम को आप कम नहीं आंक सकते. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के पास फास्ट बॉलर्स हैं लेकिन भारतीय टीम हमेशा से चौंकती रही है. भारत, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड ये पांच टीम होंगी जो जीत की दावेदार होंगी.’Salaam Cricket का लाइव कवरेज देखने के लिए क्लिक करें...

आमिर सोहेल ने कहा, ‘जब किसी भी टीम को आंकते हैं तो उसमें इम्पैक्ट प्लेयर कितने हैं. भारतीय टीम में ऐसे बहुत खिलाड़ी मौजूद हैं. धोनी को सिर्फ अपने बॉलरों पर ध्यान देना होगा. ऑस्ट्रेलिया में गेंदबाजों को अपने बाउंस पर ध्यान देना होगा. अगर धोनी ऐसा करने में कामयाब हुए तो कोई भारतीय टीम को वापस खिताब जीतने से नहीं रोक सकेगा.’ सलाम क्रिकेट में बोले गांगुली, दबाव में नहीं झुकने वाली इंडिया

Advertisement

इसके जवाब में मदन लाल ने कहा, ‘ज्यादातर जब हम बाहर जाते हैं तो टीम की बैटिंग खराब हो जाती है. जहां तक सवाल है गेंदबाजी का तो हमारे गेंदबाजों ने विदेशी पिचों पर अच्छा प्रदर्शन किया है. भारतीय टीम वर्ल्ड कप से पहले वहां दो-तीन महीने के टूर पर कुछ ऐसा ही था जब हम 1983 वर्ल्ड कप खेलने गए तो उससे पहले वेस्टइंडीज के दौरे से वहां गए थे. मेरा सुझाव है कि गेंदबाज रन रोकने की कोशिश करने की बजाए विकेट लेने की कोशिश करें.’

वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली लंबी सीरीज पर सौरव गांगुली ने बर्न आउट का सवाल उठाया. उन्होंने कहा, ‘वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम वहां 3-4 महीने वहां रहेगी. ट्राई सीरीज के बाद टीम को अपने घर जाने के लिए एक दो हफ्ते मिलने चाहिए. उनकी थकान इससे दूर होगी. कहीं न कहीं मुझे उम्मीद है कि भारतीय बोर्ड ऐसा करेगा.’

टीम में अच्छे प्लेयर्स कौन कौन हैं इस पर गांगुली ने कहा, रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायडु सभी अच्छे प्लेयर हैं. उन्होंने कहा, ‘मेरे हिसाब से युवराज और सहवाग 2015 का वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे. सहवाग मेरी नजर में सबसे बड़े ओपनर हैं. युवराज एक स्पेशल प्लेयर है. क्रिकेट में नामुमकिन कुछ नहीं होता लेकिन युवराज और सहवाग के लिए वापसी बहुत मुश्किल है.’

Advertisement

युवराज और सहवाग की बात पर सोहेल ने कहा, ‘टाइम आपको पकड़ लेता है. भारतीय टीम के पास स्ट्रोक प्लेयर्स हैं. मध्यक्रम में रोहित शर्मा एक बहुत बढ़िया च्वाइस है जो पारी लड़खड़ाने की स्थिति में पारी को आगे ले जाने में सक्षम है. हमारे साथ भी ऐसा ही हुआ था. हमारी टीम वहां पहले पहुंच गई थी. लेकिन बर्न आउट हो गई. 1992 वर्ल्ड कप में 21 प्लेयर थे. इमरान एक-एक कर प्लेयर को वापस भेजते रहे. लेकिन शुरुआती मैचों में ये वर्न आउट दिखा भी. बाद में टीम एकजुट हुई. भारतीय बोर्ड को भी कुछ ऐसा ही करना होगा. टीम को एकजुट रखना होगा. एक दो हार हुई तो भी कप्तान में और टीम में भरोसा रखना होगा.’

टीम इंडिया की कप्तानी के एक सवाल पर मदन लाल ने कहा, ‘धोनी को बदलने का सोचना भी नहीं चाहिए. धोनी की सबसे अच्छी बात है कि वो निर्णय लेता है. धोनी को पूल अभी पता होगा कि ये खिलाड़ी हैं जो वर्ल्ड कप खेलने जाएंगे. धोनी जिस नंबर पर बैटिंग करता है वो सबसे महत्वपूर्ण है. उन्हें हौसला देना सबसे अच्छा होगा.’

हारा हुए मैच में जीत दिला सके ऐसे कौन से प्लेयर्स हैं यह पूछने पर गांगुली ने कहा, ‘शिखर धवन, सुरेश रैना, धोनी, विराट कोहली ये सभी मैच विनर हैं. हमारे पास कभी अकरम और वकार जैसे बॉलर्स नहीं रहे. हमारे स्ट्रेंथ फास्ट बॉलर्स कभी नहीं रहे हैं. हमारी टीम के बैट्समैन जीताते रहे हैं और उनपर भरोसा रखना जरूरी है. पिच का मिजाज आप बदल नहीं सकते. ऑस्ट्रेलिया में एक अलग बाउंस होती है. उनकी कंडीशन आप बदल नहीं सकते. इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी में मई के दौरान हमने टर्न देखा. हम आश्चर्यचकित हो गए कि इंग्लैंड में ऐसा कैसे हो रहा है. हमें पिच की बाउंस को देखते हुए अपनी तैयारियां करनी चाहिए.’

Advertisement

इस पर सोहेल ने कहा, ‘अकरम और वकार कच्चे थे जब वो आए थे, उन्हें इमरान ने नर्चर किया. भारत की कमजोरी बॉलिंग रही है, माइंडसेट चेंज करें कि भारत में फास्ट बॉलर नहीं हो सकते. उन्हें परिस्थिति के अनुसार ढाले जाने की जरूरत है.’

धोनी का माइंडसेट ऐसा है कि तेज गेंदबाज टप्पे पर डालता रहे यह पूछने पर मदन लाल ने कहा, ‘बॉलिंग एक बहुत महत्वपूर्ण डिपार्टमेंट है. भुवनेश्वर, उमेश यादव अच्छे गेंदबाज हैं. हमारे स्पिनर्स भी काफी अच्छे हैं. कंडीशन में ढलने की जरूरत है. आप कंडीशन में कितनी जल्दी ढलते हैं यह महत्वपूर्ण है.’

विराट कोहली प्रेशर को कैसे हैंडल करेंगे यह पूछने पर सौरव गांगुली ने कहा, ‘जब आप शुरू करते हैं तो बड़े प्लेयर्स के साथ खेलते हैं. अब प्रेशर उनके ऊपर है, उन्होंने इसे अच्छे से हैंडल किया है वो 20 सेंचुरी लगा चुके हैं. वो दुनिया के हर कोने में शतक लगा चुके हैं. विराट के पास मैच जीताने की क्षमता है, उसपर सभी की नजर होगी और वो अच्छा प्रदर्शन करेगा इसका मुझे पक्का यकीन है.’ स्पिनर्स का टीम में क्या रोल होगा यह पूछने पर आमिर सोहेल ने कहा, ‘कप्तान अपने बॉलर्स को अटैक के लिए इस्तेमाल करता है और ऑस्ट्रेलिया-न्यूजलैंड में उसके लिए लेग स्पिनर को टीम में रखना होगा. भारतीय टीम में इसके लिए अमित मिश्रा अच्छा ऑप्शन है.‘ मदन लाल ने इसपर कहा, ‘अश्विन और रविंद्र जडेजा को टीम में जगह दी जानी चाहिए.’

Advertisement

2015 वर्ल्ड कप जीतने की दावेदार टॉप तीन टीमें कौन सी होंगी? यह पूछे जाने पर आमिर सोहेल ने कहा, ‘दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें एक ही पायदान पर हैं. दक्षिण अफ्रीका ने अब स्पिनरों को इस्तेमाल करना सीख लिया है. कंडीशन के अनुसार भी ये दोनों टीमें बराबरी पर हैं. हालांकि ऑस्ट्रेलिया को थोड़ा एज देते हुए नंबर वन दावेदार मानता हूं. तीसरे नंबर पर भारतीय टीम है.’ उन्होंने वर्ल्ड कप के दावेदारों में पाकिस्तानी टीम को रखे जाने की किसी भी संभावना से इंकार करते हुए कहा, ‘पाकिस्तान की टीम इतनी अच्छी नहीं है. वो दावेदारी में भी नहीं हैं. वही लड़के हैं जो बार बार वापसी करते हैं वो भी बिना किसी बदलाव के. गेंदबाजी कोई खास नहीं है और अभी कप्तानी भी तय नहीं है.’

सेशन के अंत में अजय जडेजा शामिल हुए और उन्होंने कहा, ‘जब टीम ही तय नहीं है तो उसपर यह कहना बड़ा मुश्किल है. हम सभी भारतीय यह उम्मीद करते हैं कि हम ही जीतेंगे लेकिन संभवतः कप्तान धोनी ही होगा लेकिन टीम का कोई पता नहीं है. अगर यही टीम जा रही है तो मुझे उम्मीद नहीं है कि हम वर्ल्ड कप जीतेंगे. अगर सहवाग, युवराज टीम में होते हैं तो अगल बातें होंगी.’

Advertisement

अजय जडेजा ने यह कहते हुए कि सेलेक्टर्स और कप्तान के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा एक विवाद को जन्म दे दिया. उन्होंने कहा, ‘सेलेक्शन टीम कुछ चुनती है लेकिन कप्तान की टीम अगल होती है. मेरा मानना है कि एक टीम का एक ही लीडर होना चाहिए. अगर दादा (गांगुली की और इशारा करते हुए) को टीम में जो प्लेयर चाहिए वो नहीं दिया जाए तो भला वो मैच कैसे जीता सकेंगे.’

आमिर सोहेल ने भी टीम सेलेक्शन की बड़ी भूमिका मानते हुए कहा, ‘सेलेक्शन कमेटी के पास प्लान होना चाहिए. उसके बाद वो कप्तान से बातें करें. अमूमन एक दूसरे से बातचीत के बाद ही टीम चुनी जाती है. यहां मेरा मानना है कि टीम सेलेक्शन में कप्तान की 60 फीसदी बातें जरूर माननी चाहिए.’

जडेजा ने कहा, ‘मेरे हिसाब से टीम कैसी होनी चाहिए यह नहीं मतलब रखता. टीम धोनी के हिसाब से होनी चाहिए. अब आपको मौके देने का टाइम नहीं है, उन्हें (प्लेयर्स को) अब तैयार करना चाहिए कि जाओ वर्ल्ड कप जीत कर लाओ.’

इस चर्चा के दौरान दर्शक दीर्घा में मौजूद क्रिकेटर मुरली कार्तिक ने भी जडेजा की बातों से सहमति जताते हुए कहा, ‘मैं जडेजा के साथ जाना चाहूंगा. टीम इंडिया में प्लेयर्स अच्छे हैं लेकिन मैच विनर नहीं हैं. युवराज, हरभजन सिंह अच्छे मैच विनर हैं.’

Advertisement
Advertisement