scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलिया की सैली पियरसन से स्वर्ण पदक छिना

ऑस्ट्रेलियाई धावक सैली पियरसन से उनका स्वर्ण पदक छिन लिया गया. इंग्लैंड ने विरोध किया था कि महिला धावक ने 100 मीटर स्पर्धा में गलत तरीके से शुरुआत की थी.

Advertisement
X

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई धावक सैली पियरसन से उनका स्वर्ण पदक छिन लिया गया. इंग्लैंड ने विरोध किया था कि महिला धावक ने 100 मीटर स्पर्धा में गलत तरीके से शुरुआत की थी.

पियरसन ने विवादास्पद दौड़ 11.28 सेकेंड में पूरी की जो राष्ट्रमंडल खेलों के इतिहास में तीसरा सबसे कम समय का रिकार्ड है.

इंग्लैंड की धावक लारा टर्नर को अधिकारियों ने गलत शुरुआत के लिए लाल कार्ड दिखा दिया लेकिन पियरसन ने भी गलत शुरुआत की थी और उन्हें निराशा में अपना हाथ चेहरे पर रखते हुए देखा गया.

टरनर और पियरसन में टरनर अंतिम आईं और बाद में आधिकारिक रूप से उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया. बाद में इंग्लैंड ने आधिकारिक रूप से शिकायत दर्ज कराई और अपीली ज्यूरी ने यह फैसला देने में तीन घंटे से ज्यादा समय लिया कि पियरसन ने भी गलत तरीके से शुरूआत की.

Advertisement

उनसे पदक छिन लिया गया और नाइजीरिया की ओसायेमी ओलुडामोला को विजेता घोषित किया गया जिन्होंने 11.32 सेकेंड का समय लिया था.

सेंट विसेंट की नताशा मेयर्स को रजत पदक और इंग्लैंड की कैथरीन एंडाकोट को कांस्य पदक हासिल हुआ.

Advertisement
Advertisement