scorecardresearch
 

तिलन समरवीरा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

श्रीलंका के मध्यक्रम के बल्लेबाज तिलन समरवीरा ने बुधवार को कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट टीम में जगह नहीं मिलने के कारण उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने को बाध्य होना पड़ा.

Advertisement
X
तिलन समरवीरा
तिलन समरवीरा

श्रीलंका के मध्यक्रम के बल्लेबाज तिलन समरवीरा ने बुधवार को कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट टीम में जगह नहीं मिलने के कारण उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने को बाध्य होना पड़ा.

Advertisement

श्रीलंका की ओर से 81 टेस्ट और 53 वनडे खेलने वाले समरवीरा ने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के साथ बैठक के बाद संन्यास की घोषणा की. समरवीरा ने कहा, ‘बांग्लादेश के खिलाफ टीम में जगह नहीं मिलने से मैं सकते में था.’

इस बल्लेबाज को 20 सदस्यीय संभावित टीम में जगह दी गई थी लेकिन बाद में 16 सदस्यीय अंतिम टीम से बाहर कर दिया गया. समरवीरा ने कहा, ‘चयनकर्ताओं ने कहा कि उनका विचार बांग्लादेश और उसके बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में सिर्फ दो सीनियर खिलाड़ियों को खिलाने का है.’

उन्होंने कहा, ‘उन्होंने कहा कि पाकिस्तान दौरे के लिए मेरे अनुभव की जरूरत पड़ेगी जो नौ महीने दूर है. मैंने संन्यास लेने का फैसला किया क्योंकि नौ महीने इंतजार करने का कोई मतलब नहीं है.’

उन्होंने कहा, ‘मैं युवा खिलाड़ियों को खिलाने के फैसले का सम्मान करता हूं और मैंने फैसला किया कि यह संन्यास लेने का सही समय है.’ मुख्य चयनकर्ता सनथ जयसूर्या ने कहा कि समरवीरा ने मंगलवार को श्रीलंका क्रिकेट को अपने संन्यास की सूचना दी थी जिसके बाद उन्होंने दायें हाथ के इस बल्लेबाज से मुलाकात करके भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की.

Advertisement
Advertisement