भारतीय मूल के अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी समीर बनर्जी ने हमवतन विक्टर लिलोव को सीधे सेटों में हराकर विम्बलडन में लड़कों का एकल खिताब अपने नाम किया.
अपना दूसरा जूनियर ग्रैंड स्लैम खेल रहे 17 साल के इस खिलाड़ी ने एक घंटे 22 मिनट तक चले फाइनल में 7-5, 6-3 से जीत हासिल की. बनर्जी के माता-पिता 1980 के दशक में अमेरिका में बस गए थे.
A future men's champion?
— Wimbledon (@Wimbledon) July 11, 2021
Samir Banerjee might well be a name you become more familiar with in the future#Wimbledon pic.twitter.com/byAEBwBrSp
जूनियर फ्रेंच ओपन में बनर्जी पहले दौर में ही बाहर हो गए थे. युकी भांबरी जूनियर एकल खिताब जीतने वाले आखिरी भारतीय थे. उन्होंने 2009 में ऑस्ट्रेलियन ओपन में जीत हासिल की थी.
सुमित नागल ने 2015 में वियतनाम के ली होआंग के साथ विम्बलडन लड़कों का युगल खिताब जीता था. रामनाथन कृष्णन 1954 जूनियर विम्बलडन चैम्पियनशिप जीत का जूनियर ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पहले भारतीय थे.
उनके बेटे रमेश कृष्णन ने 1970 जूनियर विम्बलडन और जूनियर फ्रेंच ओपन खिताब जीता था. लिएंडर पेस ने 1990 जूनियर विम्बलडन और जूनियर यूएस ओपन जीता था. पेस जूनियर ऑस्ट्रेलियाई ओपन में भी उपविजेता रहे थे.