scorecardresearch
 

सैमी का आलराउंड प्रदर्शन, बांग्लादेश को हरा वेस्टइंडीज ने बराबर की सीरीज

कप्तान डेरेन सैमी के जुझारू अर्धशतक के बाद उनकी शानदार गेंदबाजी से वेस्टइंडीज ने शेरे बांग्ला स्टेडियम में बांग्लादेश को चौथे वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 75 रनों से शिकस्त दी.

Advertisement
X
वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज

कप्तान डेरेन सैमी के जुझारू अर्धशतक के बाद उनकी शानदार गेंदबाजी से वेस्टइंडीज ने शेरे बांग्ला स्टेडियम में बांग्लादेश को चौथे वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 75 रनों से शिकस्त दी.

Advertisement

इस जीत से वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की वनडे सीरीज 2-2 से बराबर कर ली. बांग्लादेश ने धीमी स्पिन पिच पर टॉस जीतकर बल्लेबाजी का न्यौता दिया जिसके बाद वेस्टइंडीज ने 28 वर्षीय सैमी की 62 गेंद में नाबाद 60 रन की पारी (दो गगनचुंबी छक्के और पांच चौके) से नौ विकेट पर 211 रन बनाये.

इसके जवाब में मेजबान टीम वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के आगे 34.1 ओवर में 136 रन पर सिमट गयी. महमूदुल्लाह (56), मुश्फिकर रहीम (27) और सोहाग गाजी (13) के अलावा कोई भी बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच पाया.

सैमी ने आलराउंड प्रदर्शन करते हुए आठ ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट हासिल किये, जिससे उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. उनके अलावा केमार रोच, ड्वेन स्मिथ और वीरासैमी पेरमॉल ने दो-दो विकेट हासिल किये.

Advertisement

इससे पहले सैमी ने टीम को तब उबारने में मदद की जब वेस्टइंडीज ने 145 रन पर सात विकेट खो दिये थे. बांग्लादेश के स्पिनरों मोहम्मद महमूदुल्लाह (46 रन देकर तीन विकेट), इलियास सन्नी (21 रन देकर दो विकेट) और अब्दुर रज्जाक (47 रन देकर दो विकेट) ने वेस्टइंडीज पारी को पटरी से उतार दिया जो एक विकेट पर 71 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी.

वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल फिर असफल रहे और 16 रन पर आउट हुए. कीरोन पावेल ने 26 और मालरेन सैमुअल्स ने 27 रन का योगदान दिया. डेरेन ब्रावो ने 34 रन की पारी खेलने के साथ सैमी के साथ सातवें विकेट के लिये 43 रन की अहम भागीदारी भी की.

सैमी ने अंतिम ओवर में महमूदुल्ला की गेंद पर अपना चौथा चौका लगाते हुए चौथा वनडे अर्धशतक पूरा किया और टीम को 200 रन पार कराये.

Advertisement
Advertisement