हॉकी इंडिया ने 31 मई से नीदरलैंड के हेग में होने वाले एफआईएच वर्ल्ड कप के लिए 33 संभावित खिलाड़ियों की घोषणा की है. इसमें ड्रैग फ्लिकर संदीप सिंह और डिफेंडर गुरबाज सिंह शामिल हैं.
खिलाड़ी नौ मार्च से मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम पर शुरू हो रहे अभ्यास शिविर में भाग लेंगे. संदीप और गुरबाज लंदन ओलंपिक 2012 में भारत के खराब प्रदर्शन के बाद से टीम से बाहर हैं. गोलकीपर पीटी राव को खराब फार्म के कारण बाहर कर दिया गया है, जिनकी जगह हरजोत सिंह ने ली है. हरजोत हॉकी इंडिया लीग में कलिंगा लांसर्स की तरफ से खेले थे.
अन्य खिलाड़ियों में मिडफील्डर गुरिंदर सिंह, विक्रम कांत, जसजीत सिंह और युवा फारवर्ड तलविंदर सिंह और ललित उपाध्याय शामिल हैं. संभावित खिलाड़ियों का चयन हॉकी इंडिया के हाई परफार्मेंस निदेशक रोलेंट ओल्टमेंस, पुरुष टीम के मुख्य कोच टैरी वाल्श और सरकारी पर्यवेक्षक हरबिंदर सिंह की मौजूदगी में 25 फरवरी को हुई बैठक में किया गया.
एक महीने तक चलने वाला शिविर 10 अप्रैल को खत्म होगा. भारत को विश्व कप के पूल ए में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, बेल्जियम, स्पेन और मलेशिया के साथ रखा गया है. भारत अपना पहला मैच 31 मई को बेल्जियम से, इसके बाद इंग्लैंड से 2 जून, स्पेन से 5 जून, मलेशिया से 7 जून और ऑस्ट्रेलिया से 9 जून को खेलेगा.
ये होंगे संभावित सूची में
गोलकीपर्स
पीआर श्रीजेश, हरजोत सिंह और सुशांत टिर्की
डिफेंडर्स
गुरबाज सिंह, रुपिंदर पाल सिंह, वीआर रघुनाथ, बीरेंद्र लाकड़ा, गुरमेल सिंह, कोथाजीत सिंह, गुरजिंदर सिंह, गुरिंदर सिंह, संदीप सिंह और विक्रम कांत
मिडफील्डर्स
एस के उथप्पा, धरमवीर सिंह, चिंग्लेनसाना सिंह, सरदार सिंह, मनप्रीत सिंह, दानिश मुज्तबा, सतबीर सिंह, देविंदर वाल्मीकि, विकास पिल्लै और जसजीत सिंह
फॉरवर्ड्स
निकिन थिमैया, नितिन थिमैया, एसवी सुनील, मनदीप सिंह, आकाशदीप सिंह, रमनदीप सिंह, अफ्फान युसूफ, युवराज वाल्मीकि, तलविंदर सिंह और ललित उपाध्याय