scorecardresearch
 

हॉकी वर्ल्‍ड लीग: दूसरे दौर के लिए टीम में संदीप सिंह नहीं

हॉकी इंडिया लीग में बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद ड्रैग फ्लिकर संदीप सिंह को 18 से 24 फरवरी तक दिल्‍ली में होने वाले हीरो वर्ल्‍ड लीग दूसरे दौर के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिल सकी है.

Advertisement
X
संदीप सिंह
संदीप सिंह

हॉकी इंडिया लीग में बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद ड्रैग फ्लिकर संदीप सिंह को 18 से 24 फरवरी तक दिल्‍ली में होने वाले हीरो वर्ल्‍ड लीग दूसरे दौर के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिल सकी है.

Advertisement

हॉकी इंडिया लीग में अब तक 11 गोल कर चुके संदीप 18 सदस्यीय भारतीय टीम में जगह नहीं बना सके हैं, टीम की कमान एक बार फिर सरदार सिंह को सौंपी गई है.

हॉकी इंडिया के चयनकर्ता सैयद अली, मुख्य कोच माइकल नोब्स और सरकारी पर्यवेक्षक हरबिंदर सिंह ने संदीप को छह स्टैंडबाय में रखा है. उन्होंने हॉकी इंडिया लीग में प्रदर्शन के आधार पर टीम का चयन किया.

ड्रैग फ्लिकर वी.आर. रघुनाथ वर्ल्‍ड लीग के लिए उपकप्तान होंगे. टीम में हाफ बैक गुरमेल सिंह, फारवर्ड एस.के. उथप्पा, आकाशदीप सिंह और युवराज वाल्मीकि को जगह नहीं मिली है जो दिसंबर में हुई एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम में थे.

गुरजिंदर सिंह, मालक सिंह, मनदीप सिंह, चिंगलेनसाना सिंह कांगुजम को भारतीय टीम में शामिल किया गया है. यह टूर्नामेंट 2014 में हेग में होने वाले वर्ल्‍ड कप के लिए क्वालीफाइंग प्रक्रिया का हिस्सा भी है.

Advertisement

भारतीय टीम का अभ्‍यास शिविर 11 फरवरी से मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम पर शुरू होगा. एफआईएच रैंकिंग में 11वें स्थान पर काबिज मेजबान भारत के अलावा टूर्नामेंट में आयरलैंड (15), चीन (18), ओमान (36), बांग्लादेश (40) और फीजी (71) भाग ले रहे हैं. भारतीय पुरूष टीम पहला मैच 18 फरवरी को फीजी से खेलेगी. इसके बाद ओमान (20 फरवरी), आयरलैंड (21 फरवरी), चीन (23 फरवरी) और बांग्लादेश (24 फरवरी) से खेलना है.

टीम (गोलकीपर) पी.आर. श्रीजेश, पी.टी. राव (फुलबैक) वी.आर. रघुनाथ, रूपिंदर पाल सिंह, हरबीर सिंह (हाफबैक) बीरेंद्र लाकड़ा, मनप्रीत सिंह, कोथाजीत सिंह, सरदार सिंह (कप्तान), गुरजिंदर सिंह (फारवर्ड) दानिश मुज्तबा, नितिन थिमैया, मनदीप सिंह, मालक सिंह, एस.वी. सुनील, चिंगलेनसाना सिंह, धरमवीर सिंह, गुरविंदर सिंह चांडी.

स्टैंडबाय: सुशांत टिर्की (गोलकीपर), संदीप सिंह (फुलबैक), एम.बी. अयप्पा (हाफ बैक), गुरमेल सिंह (हाफबैक), आकाशदीप सिंह (फारवर्ड) और इमरान खान (फारवर्ड).

Advertisement
Advertisement