scorecardresearch
 

संगकारा ने कहा, 15 से 20 रन कम बनाये

हैदराबाद के कप्तान कुमार संगकारा ने ट्वेंटी 20 लीग में पंजाब के खिलाफ आठ विकेट की शिकस्त के बाद कहा कि उनकी टीम ने प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया था लेकिन अगर 15 से 20 रन और बनते तो बेहतर रहता.

Advertisement
X
कुमार संगकारा
कुमार संगकारा

Advertisement

हैदराबाद के कप्तान कुमार संगकारा ने ट्वेंटी 20 लीग में पंजाब के खिलाफ आठ विकेट की शिकस्त के बाद कहा कि उनकी टीम ने प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया था लेकिन अगर 15 से 20 रन और बनते तो बेहतर रहता.

हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 165 रन बनाये जिसके जवाब में पंजाब ने दो विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाकर मैच जीत लिया. संगकारा ने मैच के बाद कहा, ‘मुझे लगा कि यह प्रतिस्पर्धी स्कोर रहेगा. शायद 15 से 20 रन और बनते तो बेहतर रहता. एडम गिलक्रिस्ट और पॉल वलथाटी की सलामी साझेदारी ने अंतर पैदा किया. उन्होंने कमजोर गेंद पर रन बटोरे और हमारे ऊपर लगातार दबाव बनाये रखा.’

गिलक्रिस्ट और वलथाटी ने पहले विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी की जिससे पंजाब की टीम आसान जीत दर्ज करने में सफल रही. वलथाटी ने 47 गेंद में आठ चौकों और पांच छक्कों की मदद से 75 रन की पारी खेली और चार विकेट भी चटकाये जिसके लिए उन्‍हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया. गिली ने भी 46 गेंद में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 61 रन बनाये.

Advertisement

गिलक्रिस्ट ने वलथाटी की तारीफ करते हुए कहा, ‘मैं पॉल के साथ टिककर खेलने की कोशिश कर रहा था. अच्छी साझेदारी निभाना बेहतरीन रहा. पॉल जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहा था उसे देखते हुए यह स्कोर काफी नहीं था.’ उन्होंने कहा, ‘वह काफी धर्य के साथ खेलता है. मैं शुरूआत में उसे स्ट्राइक दे रहा था और बाद में उसने मेरे लिए ऐसा किया.’

गिलक्रिस्ट ने हालांकि स्वीकार किया कि लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं था. उन्होंने कहा, ‘लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल था. उनका स्कोर प्रतिस्पर्धी था और विकेट भी काफी अच्छा था. हमें अच्छा खेलना ही था क्योंकि गेंदबाजी उनका मजबूत पक्ष है. मुझे खुशी है कि हमारे बल्लेबाज उम्मीद पर खरे उतरने में सफल रहे.’

पिछले मैच में शतक जड़ने वाले मैन ऑफ द मैच वलथाटी ने कहा कि वह पिछली पारी को भूलकर मैदान पर उतरे थे. उन्होंने कहा, ‘आज नया मैच और नया दिन था इसलिए मेरे लिए अहम था कि मैं पिछली पारी को भूल जाऊं. मुझे खुशी है कि मैं ऐसा करने में सफल रहा. मैं टीम को अच्छी शुरूआत दिलाना चाहता था और मुझे खुशी है कि मैं इसमें सफल रहा.’

वलथाटी ने साथ ही उम्मीद जताई कि वह इस लंबे टूर्नामेंट में आगे भी अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहेंगे. दायें हाथ का यह बल्लेबाज मौजूदा टूर्नामेंट में फिलहाल 201 रन जुटाकर सचिन तेंदुलकर के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहा है और उन्होंने कहा कि क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के बराबर रन जुटाना सम्मान की बात है.

Advertisement
Advertisement