पांचवीं वरीयता प्राप्त सानिया मिर्जा और कारा ब्लेक ने फ्रेंच ओपन महिला युगल के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया जबकि रोहन बोपन्ना और ऐसाम उल हक कुरैशी की जोड़ी पुरुष युगल से बाहर हो गई.
सानिया और जिम्बाब्वे की कारा ने स्लोवाकिया की डेनियला हंतुचोवा और इस्राइल की शहर पीर को 6-3, 6-3 से मात दी. अब उनका सामना कनाडा की गैब्रियला डेब्रोवस्की और पोलैंड की एलिस्जा रोसोलस्का से होगा.
पुरुष वर्ग में बोपन्ना और पाकिस्तान के कुरैशी को गैर वरीय इस्राइल के जोनाथन एल्रिच और ब्राजील के मार्शेलो मेलो ने 6-3, 6-4 से शिकस्त दी. एल्रिच और मेलो ने दूसरे दौर का यह मुकाबला सिर्फ 65 मिनट में जीता.
बोपन्ना और कुरैशी ने साल के पहले दोनों ग्रैंडस्लैम में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. वे ऑस्ट्रेलियाई ओपन में तीसरे दौर में बाहर हो गए थे.