सानिया मिर्जा और कारा ब्लेक ने गैब्रिएला डाब्रोवस्की और एलिजा रोसोलस्का को हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है.
भारत और जिंबाब्वे की पांचवीं वरीय जोड़ी सानिया व ब्लेक ने दूसरे दौर में सिर्फ 59 मिनट में कनाडा और पोलैंड की गैरवरीय जोड़ी को 6-1, 6-2 से बाहर का रास्ता दिख दिया. इस एकतरफा मुकाबले में सानिया और कारा को सिर्फ एक बार ब्रेक प्वाइंट का सामना करना पड़ा, जबकि इस जोड़ी ने विरोधी टीम की सर्विस चार बार तोड़ी.
सानिया और कारा को अगले दौर में सर्बिया की येलेना यांकोविच और रूस की एलिसा क्लेबानोवा का सामना करना है, जिन्हें शेरोन फिचमैन और ए पावलिचेनकोवा के खिलाफ वाकओवर मिला.