scorecardresearch
 

सानिया मिर्जा पहली बार शीर्ष पांच में

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ताजा डब्ल्यूटीए युगल रैंकिंग में अपने कैरियर में पहली बार पांचवें पायदान पर पहुंच गई.

Advertisement
X
सानिया मिर्जा
32
सानिया मिर्जा

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ताजा डब्ल्यूटीए युगल रैंकिंग में अपने कैरियर में पहली बार पांचवें पायदान पर पहुंच गई.

Advertisement

पिछले 11 साल से टेनिस खेल रही सानिया का यह युगल रैंकिंग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. सानिया और जिम्बाब्वे की कारा ब्लैक विम्बलडन में दूसरे दौर में बाहर हो गई थी लेकिन इस ग्रैंडस्लैम से उन्हें 130 रैंकिंग अंक मिले थे.

सानिया ने कहा कि तीसरे ऑपरेशन के बाद वापसी करना मेरे लिए काफी कठिन सफर था क्योंकि उस समय लग रहा था कि मेरा कैरियर खत्म हो गया है. इस तरह वापसी करके विश्व रैंकिंग में पांचवें स्थान पर पहुंचना संतोषजनक है.

एकल रैंकिंग में अंकिता रैना एक पायदान चढकर 285वें नंबर पर पहुंच गई. एटीपी रैंकिंग में सोमदेव देववर्मन दस पायदान गिरकर 135वें स्थान पर आ गए.

युगल में लिएंडर पेस 13वें नंबर पर बने हुए हैं जबकि रोहन बोपन्ना तीन पायदान नीचे आ गए.

Advertisement
Advertisement