भारत की सानिया मिर्जा और स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस ने गत चैंपियन मेडिना गैरिग्वेज और यारोस्लावा को हराकर डब्ल्यूटीए फैमिली सर्कल कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली. इसके साथ ही इस जोड़ी ने ‘रोड टू सिंगापुर’ टीम रैंकिंग में भी शीर्ष स्थान हासिल कर लिया.
हाल में जोड़ी बनाने के बाद शानदार प्रदर्शन कर रही भारत और स्विट्जरलैंड की इस जोड़ी ने एक घंटे और 41 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में विरोधी जोड़ी को 7-5, 4-6, 13-11 से हराया. सानिया और हिंगिस ने सुपर टाईब्रेकर में 9-10 के स्कोर पर एक मैच पॉइंट भी बचाया और फिर स्पेन और कजाखस्तान की जोड़ी को हराकर बाहर का रास्ता दिखाया. यह जोड़ी अगर यहां खिताब जीतती है तो सानिया महिला टेनिस में नंबर एक बनने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बन जाएंगी.
सानिया ने कहा, 'आज रात दर्शकों के समर्थन से हम काफी खुश हैं. हम जहां भी गए, हमें काफी अच्छा समर्थन मिला लेकिन यहां लोगों को युगल मुकाबले पसंद है और वे बड़ी संख्या में इन्हें देखने आते हैं.' हिंगिस ने विरोधी टीम की तारीफ करते हुए कहा कि वे काफी अच्छा खेले. सोमवार को जब रोड टू सिंगापुर की नयी रैंकिंग जारी होगी तो सानिया और हिंगिस एकाटेरिना मकारोवा तथा एलेना वेस्नीना की शीर्ष जोड़ी को पछाड़कर दुनिया की नंबर एक जोड़ी बन जाएंगे.
-इनपुट भाषा