सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की शीर्ष वरीय जोड़ी ने डब्ल्यूटीए टेनिस फाइनल्स में आंद्रिया ह्लावाकोवा और लूसी हरादेका की चेक गणराज्य की जोड़ी को सीधे सेटों में हराकर महिला युगल सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की कर ली.
भारत और स्विट्जरलैंड की जोड़ी ने चेक गणराज्य की सातवीं वरीय जोड़ी को एक घंटे और 17 मिनट में 6-3, 6-4 से शिकस्त दी. इस 70 लाख डॉलर इनामी प्रतियोगिता में रेड ग्रुप में सानिया और हिंगिस की यह लगातार दूसरी जीत है. इस जोड़ी ने इससे पहले सोमवार को पहले ग्रुप मुकाबले में राक्वेल कोप्स जोन्स और एबिगेल स्पियर्स की अमेरिका की छठी वरीय जोड़ी को 6-4, 6-2 से हराया था.
डब्ल्यूटीए फाइनल्स वार्षिक टूर्नामेंट है जिसमें शीर्ष आठ खिलाड़ी और जोडि़यां हिस्सा लेती हैं. इन्हें दो राउंड रोबिन ग्रुप रेड और वाइट में बांटा जाता है. प्रत्येक ग्रुप से दो जोडि़यां सेमीफाइनल में जगह बनाती हैं.
इनपुटः भाषा