scorecardresearch
 

सानिया-हिंगिस की जोड़ी ने एक और कामयाबी हासिल की, जीता चाइना ओपन खिताब

सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने अपना अपराजेय अभियान जारी रखते हुए शनिवार को डब्ल्यूटीए चाइना ओपन जीत लिया जो सत्र में उनका आठवां और लगातार चौथा खिताब है.

Advertisement
X
सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की शीर्ष वरीय जोड़ी
सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की शीर्ष वरीय जोड़ी

सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने अपना अपराजेय अभियान जारी रखते हुए शनिवार को डब्ल्यूटीए चाइना ओपन जीत लिया जो सत्र में उनका आठवां और लगातार चौथा खिताब है.

शीर्ष वरीयता प्राप्त इस जोड़ी ने छठी वरीयता प्राप्त ताइपै की हाओ चिंग चान और युंग जान चान को 6-7, 6-1, 10-8 से हराया.

टाइब्रेकर में एक समय मुकाबला 7-7 से बराबर था लेकिन सानिया और हिंगिस ने अगले चार अंक लेकर मैच जीता. यह उनका लगातार चौथा खिताब है. सानिया का यह 2015 का नौवां और हिंगिस के साथ आठवां खिताब है.

Advertisement
Advertisement