देश की धुरंधर महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने अपनी जिम्बाब्वे की जोड़ीदार कारा ब्लैक के साथ शनिवार को पुर्तगाल ओपन टेनिस टूनार्मेंट खिताब जीत लिया.
सानिया-ब्लैक की जोड़ी का इस सीजन का यह पहला डब्ल्यूटीए खिताब है. सानिया-ब्लैक की जोड़ी ने फाइनल मुकाबले में एवा हार्डिनोवा और वेलेरिया सोलोवयेवा की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से मात देकर खिताब पर कब्जा किया. भारत व जिम्बाब्वे की जोड़ी को यह मैच जीतने में एक घंटा 18 मिनट का समय लगा.
इससे पहले सानिया-ब्लैक की जोड़ी को इंडियन वेल्स और स्टटगार्ट प्रतियोगिताओं के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था.
सानिया-ब्लैक की शीर्ष वरीय जोड़ी ने शुरू से बढ़त हासिल कर ली. बीच में एवा-सोलोवयेवा ने वापसी करते हुए सानिया-ब्लैक को संघर्ष करने पर मजबूर कर दिया, लेकिन सानिया-ब्लैक ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए आसानी से मैच अपने नाम कर लिया.
इस खिताबी जीत के लिए सानिया-ब्लैक को सम्मिलित रुप से 9,919 यूरो का पुरस्कार मिला. इसके अलावा उन्होंने 280 रैंकिंग अंक भी हासिल किए.