scorecardresearch
 

मियामी ओपन के दूसरे राउंड में पहुंची सानिया, पेस हुए बाहर

पिछले हफ्ते इंडियन वेल्स का खिताब जीतने वाली सानिया मिर्जा और स्विट्जरलैंड की उनकी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस ने मियामी ओपन के महिला युगल के दूसरे दौर में जगह बना ली है, लेकिन लिएंडर पेस और रावेन क्लासेन को पहले दौर में बाहर का रास्ता देखना पड़ा.

Advertisement
X
सानिया मिर्जा (फाइल फोटो)
सानिया मिर्जा (फाइल फोटो)

पिछले हफ्ते इंडियन वेल्स का खिताब जीतने वाली सानिया मिर्जा और स्विट्जरलैंड की उनकी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस ने मियामी ओपन के महिला युगल के दूसरे दौर में जगह बना ली है, लेकिन लिएंडर पेस और रावेन क्लासेन को पहले दौर में बाहर का रास्ता देखना पड़ा.

जब सानिया मिर्जा ने खाया था सांप

Advertisement

सानिया और हिंगिस ने पिछले हफ्ते जोड़ी के रूप में शानदार शुरुआत की थी. उन्होंने यहां भी अपना विजय अभियान जारी रखा और पहले दौर में रोमानिया की इलेना बोगडेन और अमेरिका की निकोल मेलिचार को महज 45 मिनट में 6-1, 6-0 से एकतरफा शिकस्त दी. इस शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी का अगला मुकाबला कनाडा की गैब्रियल डाब्रोवस्की और पोलैंड की अलीसा रोसोलस्का से होगा.

इस बीच पेस और दक्षिण अफ्रीका के उनके जोड़ीदार क्लासेन को पुरूष युगल के पहले दौर में सिमोन बोलेली और फैबियो फोगनेनी की इटैलियन जोड़ी के हाथों सीधे सेटों में 4-6, 2-6 से हार झेलनी पड़ी. एक और भारतीय खि‍लाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार डेनियल नेस्टर भी पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाए. उन्हें जान इसनर और सैम क्वेरी ने 6-3, 7-6 से हराया.

Advertisement

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement