scorecardresearch
 

सेमीफाइनल में पहुंची सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी

भारत की सानिया मिर्जा और स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस की शीर्ष वरीय जोड़ी ने यहां हावो-चिंग चान और फ्लाविया पेनेटा की जोड़ी को हराकर डब्ल्यूटीए एगोन इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.

Advertisement
X
सानिया मिर्जा (फाइल फोटो)
सानिया मिर्जा (फाइल फोटो)

भारत की सानिया मिर्जा और स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस की शीर्ष वरीय जोड़ी ने यहां हावो-चिंग चान और फ्लाविया पेनेटा की जोड़ी को हराकर डब्ल्यूटीए एगोन इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.

Advertisement

पहला सेट हारने के बाद की जबरदस्त वापसी
ताइपे की चान और इटली की पेनेटा से पहले सेट में पिछड़ने के बाद भारतीय-स्विस जोड़ी ने 731000 अमेरिकी डॉलर के इस ग्रास कोर्ट टूर्नामेंट के अगले सेट में जबरदस्त वापसी की और एक घंटे 13 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 4-6, 6-3, 10-6 से हरा दिया. सानिया और हिंगिस ने छह में से पांच ब्रेक प्वाइंट अर्जित किये जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी जोड़ी 12 में से केवल पांच ब्रेक प्वाइंट ही जीत सकी.

इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement