scorecardresearch
 

छा गई सानिया मिर्जा, हिंगिस के साथ जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन वीमेंस डबल्स का खिताब

महिला डबल्स के फाइनल में सानिया-हिंगिस की जोड़ी ने चेक गणराज्‍य की सातवीं वरियता प्राप्‍त जोड़ी एंड्रिया लावाकोवा और लूसी हराडेका को हराकर लगातार तीसरा ग्रैंड स्लैम जीता.

Advertisement
X
सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस
सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस

Advertisement

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया है. महिला डबल्स के फाइनल में इस जोड़ी ने चेक गणराज्‍य की सातवीं वरियता प्राप्‍त जोड़ी एंड्रिया लावाकोवा और लूसी हराडेका को हराकर लगातार तीसरा ग्रैंड स्लैम जीता.

फाइनल मुकाबले में सानिया और हिंगिस ने प्रतिद्वंदियों को 7-6, 6-2 के सीधे सेटों में हराया. यह दोनों की लगातार 36वीं जीत है.

इसके पहले इस जोड़ी ने सेमीफाइनल मुकाबले में जर्मनी की जुलिया जॉर्जेस और चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिसकोवा को सीधे सेटों में हराया.

मिक्स्ड डबल्स के सेमीफाइनल में सानिया
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और क्रोएशिया के इवान डोडिज की जोड़ी ऑस्ट्रेलियन ओपन मिक्स्ड डबल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गई. उन्होंने पिछले साल के चैम्पियन लिएंडर पेस और मार्टिना हिंगिस को सीधे सेटों में हराया. सानिया और डोडिज को यह मैच जीतने में एक घंटा और 10 मिनट लगे. उन्होंने पेस और हिंगिस को क्वार्टर फाइनल में 7-6, 6-3 से मात दी. अब उनका सामना पांचवीं वरीयता प्राप्त एलेना वेसनीना और ब्रूनो सुआरेस से होगा.

Advertisement

44 मिनट में जीता पहला सेट
धीमी शुरूआत के बाद सानिया और डोडिज ने पहला सेट 44 मिनट में जीता. दूसरा सेट उनके लिए और भी आसान रहा.

Live TV

Advertisement
Advertisement